मुलभूत आवश्यकता सम्बन्धित संसाधनों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के परिपेक्ष मे की गयी गोष्ठी

मुलभूत आवश्यकता सम्बन्धित संसाधनों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के परिपेक्ष मे की गयी गोष्ठी

मुलभूत आवश्यकता सम्बन्धित संसाधनों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के परिपेक्ष मे की गयी गोष्ठी


 गुरुवार को पुलिस उप महानिरीक्षक,पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन मीरजापुर व अपर जिला अधिकारी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीरजापुर के सभागार कक्ष मे समस्त राजपत्रित अधिकारी के साथ आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2022 मे व्यवस्थापित होने वाली केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल,राज्य सशस्त्र बल तथा सम्भावित महिला प्लाटून्स एवं अन्य बलो के समुचित प्रवास व उनकी मुलभूत आवश्यकता सम्बन्धि संसाधनों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के परिपेक्ष मे की गयी गोष्ठी ।

उक्त गोष्ठी मे उपस्थित सभी राजपत्रित अधिकारीगण को शासन व उच्चाधिकारीगण द्वारा निर्गत आदेशों,निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने एवं आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी उप जिला अधिकारी,क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्र मे जहाँ केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल,राज्य सशस्त्र बल (पुलिस, पीएसी, हो0गा0) के ठहरने वाले स्थानो की जानकारी कर आवासीय व्यवस्था का परिसीलन कर ले तथा अर्द्ध सैनिक बल द्वारा एरिया डोमिनेशन व रूट मार्च,भ्रमण करे ।

एरिया डोमिनेशन के समय वर्ल्नरेबुल मजरे,क्रिटीकल मतदान केन्द्रों का भ्रमण भी क्षेत्राधिकारी के साथ करे । जिला विद्यालय निरीक्षक,बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाले विद्यालय जहां पर केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल,राज्य सशस्त्र बल तथा सम्भावित महिला प्लाटून्स एवं अन्य बलों (पुलिस,पीएसी,होमगाड्स) के ठहरने की व्यवस्था है, उन विद्यालयों के प्रबन्धक,प्रधानाचार्य से वार्ता कर उनकी मूलभूत सुविधायें पीने का पानी, शौचालय मरम्मत, बिजली आदि के सम्बन्ध में अपने स्तर से कार्यवाही कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया ।

जिला पंचायत अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाले स्थानों के ग्राम प्रधान के लेबल पर किसी कार्य की आवश्यकता हो तो उनसे समन्वय स्थापित कर तहसीलवार सबका मो0न0 उपल्बध कराये जिससे आवश्यकता पड़ने पर सहयोग लिया जा सके । मुख्य अभियंता, पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लि0 मीरजापुर को केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक सशस्त्र बल,राज्य बल तथा सम्भावित महिला अन्य बलों (पुलिस,पीएसी,होमगाड्स) के ठहरने वाले स्थानों पर उनके आवासीय व्यवस्था वाले स्थानों पर निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति करना सुनिश्चित करें एवं थानावार,तहसीलवार विद्युत व्यवस्था से सम्बन्धित अधिकारियों का नम्बर चुनाव सेल एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी,क्षेत्राधिकारी को उपलब्ध करा दें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण कराया जा सके

जिला पूर्ति अधिकारी को थानावार,तहसीलवार जहां पर केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल,राज्य सम्भावित तथा एवं प्लाटून्स बलों (पुलिस,पीएसी,होमगाड्स) की आवासीय व्यवस्था है, फोर्स के लिये राशन व गैस की आपूर्ति निरन्तर करायी जाय । साथ ही तसीलवार,थानावार एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर उनका नाम व मोबाइल नं0 से चुनाव कार्यालय एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी,क्षेत्राधिकारी को उपलब्ध कराये, ताकि आवश्यकता पड़ने पर समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण कराया जा सके । जिला कमाण्डेंट होमगार्डस मीरजापुर को होमगार्डस बल के ठहरने वाले स्थानों का अपने स्तर से भौतिक सत्यापन करा लेंगे, इस निमित्त एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर लिया जाय, जो आवासीय व्यवस्था के साथ-साथ होमगार्ड्स के ड्यूटी कार्ड व मानदेय को अपने स्तर पर वितरण कराना सुनिश्चित करेगें । अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर को अपने अधिकार में पड़ने वाले क्षेत्रों जहां केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों (पुलिस,पीएसी,होमगाड्स) के ठहरने की व्यवस्था है, वहां साफ-सफाई, सेनेटाइजेंशन एवं फागिंग की व्यवस्था नियमित रूप से कराना सुनिश्चित करेगें । 

उक्त गोष्ठी में अपर जिला अधिकारी मीरजापुर,उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी चुनाव, एवं समस्त क्षेत्राधिकारी, अवर अभियन्ता नगर पालिका मीरजापुर, ए0आर0टी0ओ0, डी0एस0ओ0, डी0पी0आर0ओ0, अधिक्षण अभियन्ता, जिला हो0गा0 कमान्डेन्ट, चुनाव सेल प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024