ग्रामीणों ने एसडीएम से की कोटेदार की दबंगई की शिकायत

ग्रामीणों ने एसडीएम से की कोटेदार की दबंगई की शिकायत

- सप्लाई इंस्पेक्टर पर लगाए मिलीभगत के आरोप


पैलानी/बांदा। 

देश व प्रदेश की सरकारों द्वारा गरीबों को निःशुल्क या कम दामों में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे कि उनको भोजन उपलब्ध हो सके।लेकिन सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं की तरह ही इस योजना को भी सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की बेपरवाही या मिली भगत के चलते फेल हो गई है।ऐसा ही एक मामला पैलानी तहसील क्षेत्र के गडोला गांव से सामने आया है जहाँ के कई ग्रामीणों ने पैलानी की उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके गांव में उचित दर की राशन की दुकान न होने के कारण पड़ोस के गांव गलौली जाना पड़ता है लेकिन उनको जिस दुकान से राशन मिलता है उस दुकान का संचालन मोहम्मद हकीम करता है जो इस समय मजहबी स्कुल कबरई में मौलवी पद पर तैनात है।इसलिए उसके कोटे का संचालक उसका भाई मुकीस खान करता है।

ग्रामीण अरुण कुमार ने आरोप लगाया है कि उक्त कोटे का संचालक मुकीस खान एक दबंग व गुंडा किस्म का है जो प्रति राशन कार्ड में पांच किलो गल्ला काट लेता है।कहने पर गाली गलौज करता है।वही कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उक्त कोटे का संचालक राशन काटता हैं तो कहता है कि मैं तो गल्ला काटुगाँ ही चाहे कोटा रहे या न रहे मैं तो 5 किलो ही प्रति राशन कार्ड लूँगा।ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैं कि कोटेदार ने कांटा को भी सेट करवा लिया है जिससे सभी को घटतौली का भी सामना करना पड़ता है।ग्रामीण आर एन त्रिपाठी ने उपजिलाधिकारी को बताया कि उन लोगो के द्वारा उक्त कोटेदार की शिकायत सप्लाई इंस्पेक्टर से की गई तो वह कहते हैं कि 5 किलो ही तो काटता है इतना कटवा दिया करो।क्योकि उक्त सप्लाई इंस्पेक्टर भी भृष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त हैं।

शुद्ध शीतल जल से गला तर करेंगे प्यासे लोग-सुधा Read More शुद्ध शीतल जल से गला तर करेंगे प्यासे लोग-सुधा

गडोला के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मांग की उक्त कोटेदार तथा सप्लाई इंस्पेक्टर की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाए।वही जब इस सम्बंध में पैलानी के सप्लाई इंस्पेक्टर राजकुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शासन की ओर से प्रत्येक कोटेदार को अपना सहायक रखने के आदेश हैं इसलिए कोटेदार और उसका भाई साथ मे राशन का वितरण करते हैं तथा ग्रामीणों ने उनको इस सम्बंध में कोई भी जानकारी नही दी है वही उनका कहना था कि उनके ऊपर ग्रामीण झूठे आरोप लगा रहे हैं।
 

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel