बाइक से गिरा युवक की ब्लॉक प्रमुख के दरियादिली से युवक की बच गई जान
सड़क दुर्घटना
एस के कुशवाहा
नेबुआ नौरंगिया,कुशीनगर।
थाना क्षेत्र घुघली-कोटवा मार्ग पर आज शुक्रवार की देर रात वाहन की ठोकर से बाइक सहित घायल पड़े युवक का प्रमुख प्रतिनिधि की दरियादिली से जान बच गई।
ग्राम सभा कौआसार निवासी मनीष कुमार शुक्रवार की रात को बाईक से गांव लौट रहा था कि कोटवा के पास बाड़ी नाले पर किसी वाहन की चपेट में आने से बाइक सहित घायल हो सड़क के किनारे गीर गया।ठंढ व बारिश के चलते आवागमन बंद होने से घायल अवस्था में युवक सड़क के किनारे पड़ा हुआ था।
किसी कार्यक्रम से कोटवा वापस लौट रहे नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव ने युवक को घायल पड़ा देख गाड़ी रोक एम्बुलेंस बुला इलाज के लिए सीएचसी को भेजवाया। डाक्टर के मुताबिक अगर देरी हो जाती तो युवक की जान खतरे में पड़ जाती। प्रमुख प्रतिनिधि के इस मानवीय पहल का लोग प्रशंसा कर रहे हैं।युवक खतरे से बाहर है।
Comment List