हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम बीआरसी कादीपुर पर हुआ संपन्न

हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम बीआरसी कादीपुर पर हुआ संपन्न

 वहीं सुल्तानपुर से चलकर आए एसआरजी सुनील सिंह ने गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम को और रोचक बना दिया


कादीपुर, सुल्तानपुर

आज दिनांक 30 /12/2021 को ब्लॉक संसाधन केंद्र कादीपुर में बेसिक शिक्षा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वाधान में आयोजित उत्सव हमारा आँगन हमारे बच्चे कार्यक्रम एवं ब्लॉक स्तरीय जेंडर एक्टिविटी नारी शिक्षा चौपाल की शुरुआत मुख्य अतिथि सीडीपीओ कादीपुर एवं एडीओ पंचायत के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी कादीपुर राजेश कुमार के द्वारा की गई

वहीं सीडीपीओ कादीपुर ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे कोरा कागज होते हैं उन्हें गतिविधियात्मक तरीके से पढ़ाया जाए इससे आँगनबाड़ी के बच्चों में सीखने सिखाने की प्रक्रिया काफी प्रबल होगी एंव एडीओ पंचायत ने कहा कि बच्चे आँगन के फूल होते हैं उन्हें खेल-खेल में सिखाएं तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी कादीपुर ने अपने संबोधन में कहा कि आंगनबाड़ी में अध्ययनरत बच्चों को प्री प्राइमरी की शिक्षा इस प्रकार दी जाए कि वह बच्चे कक्षा एक में नामांकन हेतु तैयार हो सकें

 वहीं सुल्तानपुर से चलकर आए एसआरजी सुनील सिंह ने गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम को और रोचक बना दिया वर्षा ताली के माध्यम से सभी को बरसात का अनुभव कराये इस कार्यक्रम में सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ शिक्षक,शिक्षक संकुल अभिभावक एवं ए आर पी प्रमोद सिंह,राजीव सिंह,देवेंद्र सिंह और विजय सिंह कार्यक्रम की शोभा बने रहे इस मौके पर भानु प्रताप शर्मा,दयाशंकर मौर्य,केसरी नंदन दुबे, चंद्रपाल पत्रकार सुनील कुमार, ओमप्रकाश,डॉक्टर गीता उपाध्याय,मधुकर पटेल,रोशन सिंह,अंतरी प्रसाद,सुशील कुमार मिश्र,धनंजय श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का कुशल संचालन विजय सिंह ने किया

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel