छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ग्रामीण मतदाताओं को किया जागरूक



स्वतंत्र प्रभात
फूलपुर, प्रयागराज से शिवम् शुक्ला की रिपोर्ट


फूलपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बाबूगंज स्थित सीताराम सिंह इण्टर काॅलेज बाबूगंज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी कैडेटों द्वारा अक्सर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर रैलियां निकालकर जागरूक किया जाता है।

इसी क्रम में बृहस्पतिवार को विद्यालय के छात्र छात्राओं तथा एनसीसी व स्काउट के कैडेटों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीण मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। जागरूकता रैली में देखा गया कि छात्र छात्राओं ने स्लोगन लिखे हाथ में तख्ती लेकर सड़क की पटरियों पर निकल पड़े थे। इस मौके पर प्रधानाचार्य चंद्रशेखर व पूर्व कैप्टन अरूण कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

विद्यालय परिसर से प्रारंभ करके बाबूगंज बाजार, पाली रोड, आटा रोड, कनौजा कला होकर पुनः विद्यालय परिसर में समाप्त किए। समापन पर प्रवक्ता जगदीश कुमार सिंह ने कहा कि मतदान करना भारत के प्रत्येक नागरिक का हक है जो बहुमूल्य है। केयर टेकर वेद प्रकाश भगत ने कहा कि हमें अपने गांव व देश के विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

मतदान हमारा अधिकार है और हमें अपने अधिकारों का प्रयोग हमेशा करना चाहिए। इस अभियान में शामिल अध्यापिका रंजना देवी, एनसीसी केयर टेकर वेदप्रकाश भगत, अध्यापक महेंद्र चौरसिया, अध्यापिका सावित्री कुमारी, अध्यापक विजय सिंह,सुनील दूबे, सुशील यादव, रविशंकर तिवारी, हरिप्रकाश श्रीवास्तव, विमल कुशवाहा, कृष्णचंद्र सरोज, लिपिक विनोद पाल, कर्मचारी समरेंद्र सिंह सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel