10 पर्यटक मिले कोरोना पॉजिटिव, भेजे गए क्वॉरटीन सेंटर

10 पर्यटक मिले कोरोना पॉजिटिव, भेजे गए क्वॉरटीन सेंटर

पर्यटकों को विशेष सुरक्षा में महराजगंज जिले के घुघली के गोपालापुर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर ले जाया गया


महराजगंज। भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट है। मंगलवार को नेपाल के लुंबिनी से लौटे एक पर्यटक दल को भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना की एंटीजन किट से जांच किया तो बस में बैठे 51 लोगों में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

सोनौली बॉर्डर पहुंचे एसीएमओ राकेश कुमार ने अपनी देखरेख में सभी पर्यटकों को विशेष सुरक्षा में महराजगंज जिले के घुघली के गोपालापुर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर ले गए।

मंगलवार की दोपहर प्रतिदिन की तरह भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर के भारतीय सीमा में एसएसबी के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग कैंप कर नेपाल से आने वाले पर्यटकों की कोरोना जांच कर रहे हैं। 

जांच के क्रम में नेपाल के लुंबिनी से आने वाले एक पर्यटक दल के बस में करीब 51 लोग सवार थे। बस में सवार लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई तो 10 लोग पॉजिटिव पाए गए। जिससे सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है।

जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे  Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे 

बता दें कि ओमिक्रोन को लेकर सोनौली सीमा पर नेपाल से आने वाले लोगों की एंटीजन जांच की जा रही है। जांच मे एसएसबी के जवान भी सहयोग कर रहे है। जिनकी जांच रिपोर्ट पर संदेह हो रहा है उनका सैंपल एंटी पीसीआर भी लिए लिए जा रहे है।

किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन Read More किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन

सोनौली बॉर्डर पर डॉ. राजीव शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सकों की पूरी टीम जांच में जुटी हुई है। 10 पर्यटकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोनौली बॉर्डर के सरहद को नगर पंचायत द्वारा पूरी तरह से सेनिटाइज कराया गया है।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel