ऑल इंडिया पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया पौधारोपण

ऑल इंडिया पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया पौधारोपण

पर्यावरण के मामले में पौधारोपण करना बहुत ही जरूरी है


कुशीनगर,उप्र।
 

जिले के विकासखंड बिशनपुरा के ग्राम पंचायत हिरनही में संचालितऑल इंडिया पब्लिक स्कूल में अध्ययनशील नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा पर्यावरण को देखते हुए पौधारोपण किया गया।

 स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि यह दौर बहुत ही पर्यावरण के मामले में पौधारोपण करना बहुत ही जरूरी है स्कूल के सभी स्टॉप बच्चे प्रबंधक उमर अंसारी, रुपेश त्रिपाठी, सुधा देवी,सरिना खातून, तौफीक रजा, राजा, मजीद, अक्षय कुमार श्रीवास्तव, अनुपमा उर्फ लाडो, समीम , अर्जुन उओआतरहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel