गोरखपुर में राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न
राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला एव सम्मान समारोह अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्राहलय,
गोरखपुर । राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला एव सम्मान समारोह अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्राहलय, अयोध्या धाम -अयोध्या शान्ती फाउंडेशन गोण्डा (कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण भारत) के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम शैक्षिक विकास हेतु शिक्षा में कला एवं संस्कृति विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित मुख्य अतिथि डॉ ओम प्रकाश (वैज्ञानिक) मिजोरमविशिष्ट अतिथि श्री पी. एम. अंसारी अधिकारी PES बेसिक शिक्षा बस्ती व श्रीमती पिंकी देवी अध्यक्ष शान्ती फाउंडेशन गोण्डा ( कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत) के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
गोरखपुर जनपद के खोराबार थाना से संबंधित पीड़िता श्रीमति सुभद्रा देवी पत्नी धर्मदेव यादव (भूर्तपूर्व सैनिक) निवासी मौजा आशापूरम नन्दानगर कूड़ाघाट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर की तहरीर के आधार पर फर्जी बैनामा करने वाले गिरोह के 1. पुष्पा 2. शत्रुघन 3.देवव्रत 4. रामलक्षन के विरूद्ध एक राय होकर योजनाबद्ध तरीके से प्रार्थिनी के पैसे हड़प लेने व कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर के मूल कास्तकार श्रीभागवत के स्थान पर रामलक्षन पासवान पुत्र रामनाथ पासवान निवासी ग्राम मटिया बुजुर्ग पोस्ट जगदीशपुर थाना खोराबार तहसील चौरीचौरा जनपद गोरखपुर को खड़ा करके वादिनी के पक्ष में बैनामा करा दिया ।
जिससे वादिनी व उसका परिवार काफी परेशान हुए । जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए धोखाधड़ी करने वालो के खिलाफ जांच कराई गयी । जिससे धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के बारे में जानकारी हुई । प्राप्त प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए पूर्व सैनिक के साथ हुई धोखाधड़ी व फर्जी बैनामें करने वाले गिरोह के खिलाफ थाना खोराबार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । ज्ञातव्य हो कि धोखाधड़ी करने वाले इस गिरोह के विरूद्ध पूर्व में भी थाना चौरीचौरा में अभियोग पंजीकृत है।
Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौनबाँसगांव,गोरखपुर । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.ए.एन प्रसाद द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कौड़ीराम का औचक निरीक्षण किया गया।डॉ.प्रसाद द्वारा कोविड टीकाकरण की जांच की गई। कोविड टीकाकरण की स्थिति ठीक बेहतर होने के कारण सराहना की गई।स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी कैम्प भी था जिसमें 31 महिलाओं का नसबंदी आपरेशन किया गया ।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार वर्मा , डॉ0 वैभव शाही , ऑनरेरी डॉ0 विनय श्रीवास्तव , सुरेश कुमार साहनी , अशोक कुमार सिंह , भुल्लन राम, रजनीश त्रिपाठी, ममता दुबे , दुर्गेश कुमार राय, मोनू कुमार सांवल , विनोद कुमार , सतेंद्र कुमार, अरुण कुमार , अखिलेश कुमार मौर्या, पन्नालाल सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
सहजनवा गोरखपुर-सहजनवा थाना क्षेत्र के भरपुरवा गांव में ससुराल आया युवक लापता हो गया है। युवक की पत्नी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है
मिली जानकारी से लीलावती देवी पत्नी धर्मेंद्र भारद्वाज निवासी कालाबन थाना गौरी बाजार जिला देवरिया ने आरोप लगाया कि 3 दिसम्बर को पति धर्मेंद्र भारद्वाज 31 वर्ष सहजनवा थाना क्षेत्र के भरपुरवा अपने ससुराल आये थे। जिनका मानसिक हालत ठीक नही चल रहा था।
17 दिसम्बर को दिन में 2 बजे के करीब ससुराल से घर जाने के निकला था। तभी से लापता चल रहे है। मायके और स्वजन ने बहुत खोजबीन किया लेकिन पता नही चला ।पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।इस बाबत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जायेगी।
सहजनवा गोरखपुर-सरकार बेसहारा पशुओ के देखभाल के लिए जगह जगह गौ आश्रम का निर्माण कराया है। तथा उनके खानापान के लिए समुचित व्यवस्था भी कराई है। तथा केयरटेकर को जिम्मेदारी दी गयी है। समय समय पर गौ आश्रम की साफ सफाई तथा बेसहारा गौवंशो के खानपान की समुचित व्यवस्था करते रहे।
सोमवार को विधायक शीतल पाण्डेयने सहजनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत हरपुर में स्थित गौ आश्रम का निरीक्षण किये। जहाँ पशुओ की संख्या 14 बताई गयी। परिसर में साफ सफाई पायी गयी। तथा कुछ पशु कमजोर दिखायी दिये। जिस पर केयरटेकर को निर्देश दिये
कि कमजोर पशुओ का देखभाल करने के साथ पशुचिकित्सक को समय समय पर बुलाकर इलाज कराया जाय। इसके अलावा गोदाम में भूसा चोकर आदि सुविधाये मौजूद थी। उन्होंने केयरटेकर को हरेचारे की व्यवस्था कराने का निर्देश दिये। इस दौरान प्रधान मदन मुरारी गुप्ता, दिग्बर पांडेय, जैनेंद्र शुक्ल, श्रवण यादव सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Comment List