प्रा.वि.रायपुर नेरुआ में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

प्रा.वि.रायपुर नेरुआ में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध


शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुआ में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामनरेश रावत व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व एमएलसी एवं भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.वीरेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। गौरतलब हो कि शुक्रवार को शिवगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा के प्रांगण में आयोजित ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुव के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हम बच्चे हिंदुस्तान के गीत पर सामूहिक नृत्य एवं अनपढ़ बीबी एकांकी प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा विधायक रामनरेश रावत ने कहा कि यदि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,नेता सुभाष चंद्र बोस,बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल आदि लोग इतने शिक्षित न होते तो देश को कभी आजादी न मिलती न ही संविधान मिलता।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस संगोष्ठी में सभी विद्यालयों के प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव व ग्राम प्रधान मौजूद है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा काम किया है। विद्यालय के कायाकल्प से लेकर पठन-पाठन सामग्री एवं यूनिफॉर्म के लिए धनराशि उपलब्ध करा रही है। जो सरकारे आज तक कभी नही सोच पाई वह काम भारतीय जनता पार्टी ने कर दिखाया।

 उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना सर्वांगीण विकास सम्भव नहीं है, इसलिए बच्चों को शिक्षा दिलाना बहुत जरूरी है। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों की जो संकल्पना है वह ग्राम प्रधान, एसएमसी और अभिभावक एवं विद्यालय परिवार के मध्य समन्वय से स्थापित होती हैं। इन तीनों के मध्य सामंजस्य जिन विद्यालयों में है वे हरे भरे और बच्चों से परिपूर्ण हैं। विभागीय निर्देश वहां सर्वोपरि सुनिश्चित होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की अपेक्षा के मुताबिक कल्याणकारी एवं महत्वाकांक्षी योजनाएं बेसिक शिक्षा विभाग के माध्यम से चलाई जा रही हैं।

उनका प्रचार प्रसार और मुख्यता जो डीबीटी योजना चलाई जा रही है उसमें जूता, मोजा, स्वेटर का पैसा बच्चों के खाते में जा रहा है। यह प्रयोग पहली बार किया गया है, बच्चे अपनी रुचि और अभिभावक अपनी सुविधा के अनुसार ट्राई कर सकते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि रायबरेली जिले में यह बहुत बड़ी चुनौती थी 3 लाख बच्चों को डीबीटी योजना के तहत लाभान्वित करना था।

जो ग्राम प्रधानों, सीएमसी और अभिभावकों के मध्य समन्वय से सम्भव हो सका। जो वर्तमान में गतिमान है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति एवं अभिभावक सामंजस्य की भावना से विद्यालय में अपना सकारात्मक योगदान दें। इस मौके पर उमाशंकर मिश्रा, सीएमओ वीरेंद्र सिंह ,खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कनौजिया, बीईओ गौरव मिश्रा,वीरेन्द्र कनौजिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ.अमित सिंह, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी जयराम यादव, खण्ड विकास अधिकारी विजयंत सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जी.बी.सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, प्रधान संघ संरक्षक संरक्षक राजकुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, जानकीशरण जायसवाल, प्रमोद कुमार त्रिवेदी , विजय कुमार रावत, ग्राम विकास अधिकारी मोहित सिंह, सतीश कुमार, मनोज कुमार शर्मा, हेमंत कुमार, भोलेंद्र वर्मा, टोकन वर्मा ,सुमित वर्मा, मोहित सिंह सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन रायपुर नेरुवा प्रधान रतीपाल रावत द्वारा किया गया।

प्रधान रतीपाल रावत ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। वहीं मेधावी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel