सामूहिक वंदे मातरम का गायन 15 को किया जायेगा
कोंच नगर में भी स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव 15 दिसंबर को मनाया जाएगा
उरई (जालौन) भारत देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर समूचे देश में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।कोंच नगर में भी स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव 15 दिसंबर को मनाया जाएगा जिसमें नगर एवं ग्रामीण अंचल के समस्त इंटर कॉलिज व महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की सहभागिता रहेगी अमृत महोत्सव समिति कोंच के सह संयोजक आशुतोष रावत, कार्यक्रम संयोजक मयंक मोहन गुप्ता,सर्व व्यवस्था प्रमुख शिशिर प्रताप, ऋषभ गिरवासिया, प्रधानाचार्य शिवकरण यादव, सागर कृष्ण शास्त्री ने सोमवार को मंडी परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलिज में पत्रकारों से वार्ता करते हुए
बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती का पूजन कर की जायेगी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित कर स्वतंत्रता की लड़ाई में उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया जायेगा। छात्र-छात्राओं द्वारा देशप्रेम से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किये जाएंगे। कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन किया जाएगा।वंदे मातरम का गायन अपने आप में ऐतिहासिक होगा।उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम 15 दिसंबर को अपरान्ह ठीक 12 बजे से स्थानीय एसआरपी इंटर कॉलिज के मैदान में आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी क्षेत्रवासी आमंत्रित हैं।

Comment List