.jpg)
फर्जी तरीके से जमीन अपने नाम कराने का आरोप
पीड़ित ने अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सिंदुरिया प्रतिनिधि/ महराजगंज। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मुजहना बुजुर्ग के टोला सिसवनिया में ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर फर्जीवाड़ा करने वाले वकील पर कार्यवाही की मांग की है। अपर जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में लिखा है कि ग्राम सभा का गाटा संख्या 39 को रकवा 38 डिसमिल जिसका नंबर 154 रकवा 38 डिसमिल का गाटा संख्या व गाटा संख्या 55 रकवा 94 डिसमिल 53 गाटा संख्या खलिहान की भूमि है, इसको फर्जी ढंग से गांव के ही कमला सिंह पुत्र ब्रिजा प्रसाद सिंह ने चकबंदी में फर्जी ढंग अपने नाम कराकर विक्रय कर दिया है, जो 132 की सुरक्षित भूमि है। जिसको खाली करवाने के लिए पीड़ित ने अपर जिलाधिकारी को लिखित ज्ञापन देकर भूमि को खाली करवाने की मांग किया है। ग्रामीण पारस यादव ने बताया कि हमारे गांव में तीन नंबर का खलिहान था जो 39, 55 व 58 और 30 नंबर का बाग है। कुल मिलाकर 3 एकड़ 67 डिसमिल खलियान है। जिसको गांव का ही एक व्यक्ति जो पेशे से वकील है उक्त व्यक्ति फर्जी तरीके से अपने नाम भूमि करा लिया है। पीड़ित ने बताया कि लगभग तेरह महीने से अधिकारियों का चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई अधिकारी अबतक मौके पर नहीं पहुंचा।
इस दौरान सिंहासन पटेल, उदयभान, अनिल गुप्ता समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List