
खड्डा तहसील भवन निर्माण हेतु हुआ भूमि पूजन
तहसील भवन निर्माण का रास्ता साफ
एसडीएम उपमा पांडेय विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने किया भूमि पूजन
शिव शंभू सिंह, खड्डा, कुशीनगर।
तहसील भवन निर्माण होने की अटकलों के बीच सोमवार को क्षेत्रीय विधायक जटाशंकर त्रिपाठी व उप जिलाधिकारी खड्डा उपमा पांडे के कर कमलों द्वारा आवासीय और आनावासीय भवनों के निर्माण के लिए 1564.97लाख की परियोजना का भूमि पूजन वैदिक मंत्रोचार के द्वारा किया गया। इस मौके पर बार संघ के वकीलों ने तहसील निर्माण के लिए किए गए संघर्षों को याद दिलाते हुए क्षेत्रीय विधायक जटाशंकर त्रिपाठी के पहल की सराहना किया एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष जयसवाल व्यापारी नेता मिंटू रौनियार अमर चंद्र मद्धेशिया सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने उप जिला अधिकारी खड्डा उपमा पांडे,तहसीलदार खड्डा कृष्ण गोपाल त्रिपाठी नायब तहसीलदार खड्डा कुंदन वर्मा सहित क्षेत्रीय विधायक जटाशंकर त्रिपाठी को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर एसडीएम उपमा पाण्डेय तहसीलदार खड्डा कृष्ण गोपाल त्रिपाठी नायव तहसीलदार कुंदन वर्माअशोक कुमार यादव रामसहाय दुबे सुप्रीयम मालवीय आलोक तिवारी प्रदुमन तिवारी चंद्र प्रकाश तिवारी अमरचंद मधेशिया मिंटू रौनियार अनूप कुमार मिश्रा नित्यानंद पांडेय अरविंद कुमार पांडे शहीत तहसील कर्मि और नागरिक मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List