
नगरपालिका पलिया ने कोविड-19 तथा अन्य संक्रामक रोगों पर रोकथाम हेतु चलाया स्वच्छता अभियान
खीरी के आदेशों के समादर में कोविड-19 एवं अन्य संक्रामक रोगों पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम
पलिया कलां खीरी। शासन के निर्देश एवं तत्क्रम में जिलाधिकारी महोदय, खीरी के आदेशों के समादर में कोविड-19 एवं अन्य संक्रामक रोगों पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु नगर पालिका परिषद, पलिया कलां (खीरी) द्वारा दिनांक 07.12.2021 से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है जो कि दिनांक 13.12.2021 तक अनवरत रहेगा।
दिनांक 12.12.2021 को इसी क्रम में मोहल्ला किसान प्रथम में नाली, मोहल्ला किसान द्वितीय में खाटू श्याम मंदिर के पास नाली, मोहल्ला अहिरान प्रथम में के.बी.गुप्ता के घर के पास नाली, मोहल्ला माहीगिरान प्रथम में शब्बीर के घर के पास नाली, मोहल्ला सुभाषनगर में हीरो मोटोकॉर्प शोरूम वाली गली चिन्हित कर उसकी साफ-सफाई करायी गयी तथा चूने का छिड़काव कराया गया।
इस विशेष सफाई अभियान को युद्धस्तर पर संचालित करने के उद्देश्य से पालिका प्रशासन नगर के नागरिकों से यथासम्भव सहयोग एवं सहभागिता की अपेक्षा रखता है। इस परिप्रेक्ष्य में नागरिकों के बहुमूल्य सुझाव आमन्त्रित हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List