गुदड़ी शाह बाबा र.अ. का 76वां सालाना उर्स कुल की फातेहा के बाद मुल्क की तरक्की व खुशहाली की दुआ के साथ समपन्न हुआ

नमाजें ईशा मख्दूम पाक मस्जिद से नूरानी जलवों के साथ गागर उठी देर रात आस्ताने आलिया पर पहुँची


उन्नाव मियाँगंज। आसीवन स्थित आपसी भाईचारे के लिये प्रसिद्ध शूफी शन्त हजरत इक़रामुल हक़ उर्फ गुदड़ी शाह बाबा र.अ. का 76वां सालाना उर्स कुल की फातेहा के बाद मुल्क की तरक्की व खुशहाली की दुआ के साथ समपन्न हुआ। बाद नमाजें ईशा मख्दूम पाक मस्जिद से नूरानी जलवों के साथ गागर उठी देर रात आस्ताने आलिया पर पहुँची फिर महफिले शमा का आगाज हुआ

 जिसमे लखनऊ से रिजवान खयाली काकोरी से कमर वारिस ने कलाम पेश किये व बॉम्बे से आये अली वारिस ने अपने कलाम में जलाले इश्क़ में नूरे जमाल रख्खा है हुजूर ने मुझे हैरत में डाल रख्खा है कहां ये हक़ के वली कहां ये आसीवन खुदा की शान है गुदड़ी में लाल रख्खा है पढा तो महफ़िल झूम उठी। बाद नमाजे असर कुल की फातेहा में मुल्क की तरक्की खुशहाली अम्नो शलामती की दुआ की गयी जायरीनों को दरगाह के सज्जानशीन अनवर रहमान जिलानी सफ़वी समाजसेवी शुजाउर रहमान सफ़वी शुजा फ़ैशल रहमान सफ़वी सैफ रहमान सफ़वी ज़ैद रहमान सफ़वी आदि ने तबर्रूक तकसीम किया।

इस अवसर पर शोएबुल अलीम बक़ाई शय्यद अफजाल मियां आबिद बक़ाई अधिवक्ता नदीम हैदर जिला पंचायत सदस्य राष्ट्रीय सचिव सपा लो वा फरान रहमान सफवी राशिद मियाँ अजीम सफ़वी हुसैनी जिब्रान सफ़वी अरबाब सफ़वी अली अरमान सफ़वी डॉ मुश्ताक क़ादिर चौधरी अनस चौधरी जकी शलाम कुरैसी प्रधान अनीसुद्दीन इक़रार खां तय्यब अली अनिल गुप्ता दयाराम बाबा अशोक राठौर सरला आमिर सलमान उबैद चुनान दिलशाद बेग माहेआलम हैदर इकबाल नुज़ैल साकिब आकिब मन्नू अबुजर मुन्ना खां हनीफ रफ्फी नौशाद बेग शब्बीर अली शाह रहीस खान गुड्डू आफाक अंसारी पूर्व प्रधान इश्तियाक अली शीबू अहमद जगदीश यादव रामशंकर रघवीर यादव मनोज कुमार दिनेश राठौर पृथ्वीपाल नीलेश सोनू बाबादीन छोटू जीत मोहन यादव अजय स्वरूप विजय स्वरूप करन स्वरूप सहित जायरीन मौजूद रहें।

About The Author: Swatantra Prabhat