पिता के भय से भागा बालक को पुलिस ने बरामद कर खोला राज
क्राइम रिपोर्टर
◆ स्वर्ण व्यवसाई ने पुत्र को लापता होने की दिया था सूचना,कसया से पुलिस ने किया बरामद
एस कुशवाहा
बताते चले कि नौरंगिया चौराहा निवासी स्वर्ण व्यवसायी हरिओम वर्मा अपने 12 वर्षीय पुत्र अभिषेक वर्मा के पढ़ने जाने व वापस न आने पर बीते 8 दिसम्बर को उसके लापता होने व अपहरण कर हत्या किये जाने की सूचना पुलिस को दी थी।जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लगातार उसके खोजबीन में जुटी हुई थी।
इसी दौरान शनिवार 11 दिसम्बर को पुलिस को सूचना मिली कि उक्त लापता लड़का अपने बड़े भाई के साथ कसया है तत्काल हरकत में आये थाने के उपनिरीक्षक रामनरायण दुबे अपने हमरहियो के साथ मौके पर पहुच उक्त लापता बच्चे को बरामद करते हुए अपनी अभिरक्षा में लिया।
Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि उक्त बालक अपने पिता की प्रताड़ना का शिकार हो अपने बड़े भाई के पास लुधियाना (पंजाब)भाग गया था।लगातार पुलिस के दबाव के कारण अपने भाई के साथ वापस आ रहा था। जिसे सूचना पर कसया से बरामद किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Comment List