डीपीआरओ मिर्जापुर के निरीक्षण के बावजूद नहीं सुधरी मेले की व्यवस्था

डीपीआरओ मिर्जापुर के निरीक्षण के बावजूद नहीं सुधरी मेले की व्यवस्था

डीपीआरओ मिर्जापुर के निरीक्षण के बावजूद नहीं सुधरी मेले की व्यवस्था


हलिया।

विते 7 दिसंबर को डीपीआरओ मिर्जापुर अरविंद कुमार के द्वारा मेले का स्थलीय निरीक्षण कर मातहतों को साफ सफाई तथा नदियों के घाटों पर अस्थाई शौचालय महिलाओं के वस्त्र बदलने की स्थान तथा नदी के किनारे स्थित सामुदायिक शौचालय को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया था लेकिन जिम्मेदारों ने डिपीयारो  के निर्देश को हवा हवाई साबित कर दिया  

ठंड से ठिठुरते रहे श्रद्धालु नहीं रही मेला परिसर में कोई व्यवस्था

भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका। Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।

स्थानीय मेला परिसर में श्रद्धालुओं के रहने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है तथा इस गलन भरी ठंड में श्रद्धालुओं को खेतों में गुजारनी पड़ेगी वहीं स्थानीय प्रशासन के द्वारा अलाव की भी व्यवस्था नहीं की गयी है जिससे दर्शनार्थियों में मेला प्रशासन प्रती आक्रोश देखा गया।

भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया  Read More भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel