कस्बे में राशन के साथ मुफ्त में नमक,चना और तेल का हुआ वितरण

कस्बे में राशन के साथ मुफ्त में नमक,चना और तेल का हुआ वितरण


 रूपईडीहा बहराइच । 

रूपईडीहा में रविवार को राशन की सरकारी दुकान पर पहले दिन रविवार को राशन के साथ ही मुफ्त में नमक,चना और तेल का वितरण किया गया। खाद्य पदार्थों का वितरण जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया। कस्बा स्थित आदर्श नगर अजीजुर्रहमान की सरकारी राशन की दुकान को वितरण के दौरान आकर्षक तरीके से सजाया भी गया था। 

बताते चले कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर सरकारी राशन की दुकानों से चना, खाद्य तेल और नमक का वितरण शुरु हुआ। आदर्श नगर राशन की दुकान पर ग्राम प्रधान हाजी अब्दुल कलीम ने वितरण किया। कोटेदार अजीजुर्रहमान ने बताया कि मार्च तक प्रत्येक कार्ड पर एक किलो चना, एक लीटर खाद्य तेल और एक किलो नमक नि:शुल्क वितरित किया जाएगा।  

उल्‍लेखनीय है कि नियमित रूप से कार्ड धारकों को राशन मिलता है। रविवार को भी सभी अंतोदय राशन कार्ड धारकों को यूनिट के अनुसार राशन दिया गया। इसमें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल शामिल था। वहीं आज राशन के साथ ही प्रत्येक अंतोदय कार्ड धारक को एक-एक किलो मुफ्त में चना, तेल और नमक भी वितरित किया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat