जनरल विपिन रावत की निधन से देश को अपूरणीय क्षति-रमेश सिंह

जनरल विपिन रावत की निधन से देश को अपूरणीय क्षति-रमेश सिंह

शोक सभा 


प्रमोद रौनियार

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।

तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में भारत के प्रथम सीडीएस विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नेताओं ने शोक जताया है।

गुरुवार को रविन्द्र नगर स्थित भाजपा कार्यालय में जिला प्रभारी रमेश सिंह ने कहा कि अपने अन्तिम सांस तक देश सेवा के हर मोर्चे पर अपनी क्षमता का लोहा मनवाने वाले बेबाक, निडर और साहसी जनरल विपिन रावत का असामयिक निधन  देश के लिए अपूरणीय क्षति है।

 जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र ने कहा कि जनरल विपिन रावत के रुप में देश ने अपने एक सच्चे सपूत को खो दिया है। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हताहत सभी जांबाज सैन्यकर्मियों के प्रति हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

अन्त में उपस्थित सभी नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर जनरल बिपिन रावत समेत दिवंगत सभी सैन्यकर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट की।

इस अवसर पर पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चिरंजीवी चौरसिया,राणा प्रताप राव, सन्तोष दत्त राय, विवेकानंद पाण्डेय, सुदर्शन पाल, अवधेश प्रताप सिंह, विजय कुमार शुक्ल, विशुनपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता रमेश सिंह, दुर्गेश राय, दिवाकर मणि त्रिपाठी,विनोद भारती, विश्वरंजन कुमार आनन्द, विवेकानंद शुक्ल, बलिराम यादव, रामगोपाल गुप्ता,बाबू नन्दन सिंह, नन्द किशोर नाथानी, देवेन्द्र प्रताप सिंह, गिरीश चतुर्वेदी,धनन्जय तिवारी विधानसभा प्रभारी विजय दूबे, मार्कण्डेय तिवारी, अनूप गुप्ता, विश्वनाथ विश्वकर्मा निलय सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel