
स्वर्ण व्यवसायी पुत्र का अपहरण पुलिस तलाश में जुटी
क्राइम पेट्रोल
नेबुआ नौरंगिया,कुशीनगर। थानाक्षेत्र के नौरंगिया निवासी एक स्वर्ण ब्यवसाई ने 12 बर्षीय पुत्र के विद्यालय से पढ़कर घर नहीं लौटने पर लड़के का अपहरण किये जाने का आरोप लगा तहरीर दिया है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्र के तलाश में जुटी है।
थानाक्षेत्र के नेबुआ रायगंज के मूल निवासी हरिओम वर्मा थानाक्षेत्र के ही नौरंगिया में घर बनाकर रहने के साथ ही नौरंगिया चौराहे पर ही स्वर्ण आभूषण की दुकान किये हैं।इनका 12 बर्षीय पुत्र अभिषेक वर्मा कोटवा बाजार स्थित लालबहादुर शास्त्री सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 6 में पढ़ता है। 6दिसम्बर को रोज की भांति पढ़ने गया लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद उसका सूराग नहीं लगने पर पुलिस को तहरीर दिया है।
हरिओम वर्मा द्वारा बताया कि उनका कुछ लोगों से जमीनी विवाद है।आशंका है कि उन्ही लोगों द्वारा उनके पुत्र अभिषेक का अपहरण कर लिया गया है। पिता ने पुत्र के साथ अनहोनी होने की आंशका जताई जा रही है। तहरीर मिलने पर पुलिस सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज बालक के मित्रों और अध्यापकों से जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।विद्यालय के शिक्षक और सहपाठियों ने बताया कि अभिषेक बहुत कम ही विद्यालय आता था।
प्रभारी थानाध्यक्ष रामनारायण दुबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल किया जा रहा है शीघ्र ही बालक को बरामद कर लिया जायेगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List