रक्तदान से समाज में फैलेगा भाईचारा-राजेश पाण्डेय

यह रक्त किसी जरूरतमंद की जिंदगी प्रदान करेगा वही पूनम ने रक्तदान के दौरान कहा कि बाबा साहब द्वारा बताई गई


कोरांव, प्रयागराज।

पूरे देश में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पूण्ड तिथि मनाई जा रही है वही टाउन एरिया कोरांव अंतर्गत पीपुल्स वॉइस संस्था द्वारा रक्तदान बंधुत्व दिवस मनाया गया जहां पर पूरूष और महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा  लिया।

○उक्त बातें पीपुल्स वाइफ संस्था के संयोजक राजेश एडवोकेट ने कहीं रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव राजेश पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह से दलित समाज आगे आकर रक्तदान कर अपनी जागरूकता का परिचय दे रहा है इससे निश्चित ही समाज में छुआछूत ऊंच नीच का भेदभाव दूर होगा यह रक्त किसी जरूरतमंद की जिंदगी प्रदान करेगा वही पूनम ने रक्तदान के दौरान कहा कि बाबा साहब द्वारा बताई गई

 बंधुता के मूल को उजागर करने के लिए देशभर के स्त्री पुरुष भारत के संविधान के प्रति अपनी वफादारी दिखाने के लिए रक्तदान कर रहे हैं किसान नेता ललन सिंह पटेल ने इस रक्तदान बंधुता की प्रशंसा की रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से बसंत लाल अरविंद कुमार संध्या शाक्य इरफान अंसारी दीपक कुमार राजेश कुमार एडवोकेट वीरेंद्र अंतिमा प्रियंका कुमारी पुष्पांजलि सरस्वती सुशीला के साथ 25 महिला पूरुष ने रक्तदान किया।

About The Author: Swatantra Prabhat