मंदिर की जमीन बेचने की तैयारी में प्रबंधक -पुजारी

मंदिर की जमीन बेचने की तैयारी में प्रबंधक -पुजारी

मंदिर की जमीन पर मंदिर का निर्माण ही होगा


बेनीगंज/हरदोई स्थानीय कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में धरौली गांव निवासी हनुमान मंदिर के पुजारी अशोक कुमार पुत्र श्रीपाल ने कहा है कि मेरे भाई स्वर्गीय कन्हैया लाल ने बेनीगंज में संडीला प्रताप नगर सड़क मार्ग पर हिंदुस्तान पैट्रोल पंप के समीप खाली पड़ी जमीन हनुमान जी के मंदिर का निमार्ण करने हेतु दान स्वरूप दिया था। उस मंदिर का पुजारी अशोक कुमार तथा मंदिर का प्रबंधक "पुजारी" की बहन सरोज मिश्रा पत्नी संत प्रकाश मिश्रा निवासी हरदेव गंज थाना कोतवाली शहर को नियुक्त किया गया था। परंतु अचानक कन्हैया लाल की मृत्यु हो जाने के पश्चात मंदिर प्रबंधक सरोज मिश्रा द्वारा उस जमीन पर जबरन कब्जा करते हुए विवाद किया। जिस पर पुलिस की सहमती से दिनांक 8 सितंबर 2021 को सुलह- समझौता हुआ था कि मंदिर की जमीन पर निश्चित तौर पर मंदिर का निर्माण ही होगा।

तथा जमीन का भविष्य में विक्रय नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद मंदिर प्रबंधक एवम् उसके दोनों पुत्रो विशाल मिश्रा, गौरव मिश्रा जमीन को लालचवश विक्रय करने की नियत से मंदिर में रखी हनुमान जी की प्रतिमा को चोला विहीन कर दिया है। और मनमानी करते हुए पुजारी का कार्यभार सौपने में आपत्ति जताते हुए पूर्व फैसले को अमान्य कर दिया। मामले पर मंदिर पुजारी अशोक कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मुझे मंदिर में घुसने नहीं दिया जा रहा है। हनुमान जी की मूर्ति स्थापित किए चबूतरे को लोहे की राडों से तोड़ दिया है वा मूर्ति को भी क्षतिग्रस्त कर एक कोने में रख दिया गया है जो हम सभी की श्रद्धा और विश्वास को ठेस पहुंचाता है। इस संबंध में कस्बा इंचार्ज सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की हकीकत परखते हुए अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel