
सपा के भूत अध्यक्ष पर अज्ञात हमलावरों ने साधा निशाना चलाई गोली
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक ने दीया आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश
हैदरगढ़ (बाराबंकी)। कोटेदार के भाई व सपा बूथ अध्यक्ष शौकत अली हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स तीन टीमों का गठन किया गया है। पुलिस द्वारा कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर गहनता साथ पूछताछ की जा रही है। एडिशनल एसपी के साथ आज गांव पहुंचे पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले में कार्यवाई के सख्त निर्देश मातहतों को दिए गए।
गौतरलब हो कि थाना सुबेहा क्षेत्र के भटगवां गांव निवासी शौकत अली की सोमवार शाम को दुकान बंदकर वापस बाइक से घर लौटते समय सड़वा गांव के समीप नहर कोठी पास पहले से घात लगाएं बैठे बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों द्वारा गोली मारकर मरणासन्न कर दिया था। वारदात को आंजम को देने के बाद हमलावर मौंके से भाग निकले थे। जिसके बाद खून लथपथ शौकत अली को फौरन ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ ले जाया गया था, जहां पर हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों द्वारा उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था। जहां उनकी सोमवार देर रात मौंत हो गई थी।
वहीं मृतक शौकत अली के साथी सड़वा गांव निवासी मुकेश लौधी मामूली रूप से घायल हो गए थे। आज पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स व अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पांडेय द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया गया एवं उनके द्वारा हत्याकांड के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन कर जल्द खुलासा करने के दिशा निर्देश दिए गए। सूत्रों के मुताबिक पता चला कि पुलिस द्वारा कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
वहीं आज शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। रोते विलखते परिजनों की चीख पुकार सुनकर लोगों के आंखों में आंंसू आ गये। वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में कर दिया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस बल गांव में मौजूद रहा। सपा बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर के बाद सपाइयों का हूजूम गांव उमड़ पड़ा। पूर्व विधायक राम मगन रावत, चौधरी हुमायूं हुसैैैन, जैद चौधरी, वेद प्रकाश बाजपेई, संदीप सिंह, बृजेश मिश्रा, पंकज यादव, परशुराम यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता अंतिम संस्कार में शामिल हुए। पूर्व विधायक राम मगन रावत द्वारा पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया। वहीं पूर्व विधायक द्वारा सरकार से पीड़ित परिवार को 15 लाख रूपये की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की गई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List