सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम ने सुनी शिकायतें, किया निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम ने सुनी शिकायतें, किया निस्तारण

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सदर तहसील में फरियादियों की शिकायत सुन उनका समाधान किया


देवरिया । संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सदर तहसील में फरियादियों की शिकायत सुन उनका समाधान किया। जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।

जिलाधिकारी के समक्ष राजस्व विभाग के 14, पूर्ति विभाग के 4, विद्युत विभाग के 3, पुलिस से जुड़े 3 सहित पीडब्लूडी, पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग, विकास विभाग से जुड़े कई मामले आए। उन्होंने प्रत्येक मामले को सुना और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को मौके पर ही दिशा निर्देश दिया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवरिया, एसडीएम सौरभ सिंह, पुलिस उपाधीक्षक श्रीयश त्रिपाठी, डीपीआरओ अविनाश कुमार, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला पूर्ति अधिकारी विनय सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय डीपीओ कृष्णकांत राय, परियोजना निदेशक संजय पांडेय, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी मीनू सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता कमल किशोर सहित विभिन्न अधिकारी जन समस्याओं के समाधान के लिए मौजूद रहे।

सीडीओ ने सफाई महा अभियान का किया निरीक्षण

अनुपस्थित सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन किया बाधित

देवरिया । मुख्य विकास अधिकारी ने  चलाये जा रहे सफाई महा अभियान का निरीक्षण विकास खण्ड रामपुर कारखाना में किया। सफाई महा अभियान में ग्राम पंचायत बरारी में कुल 27 सफाई कर्मी लगाये गये थे, जिसमें 3 सफाई कर्मी चन्द्रसेन ग्राम सिरसिया एवं शिवाजी मौर्य ग्राम सिरसिया, भगवतीपुर अनुपस्थित मिले।

ग्राम पंचायत मठिया में लगाये गये कुल 33 में से 16 सफाई कर्मी इधर-उधर घूमते पाये गये। इसको जिम्मेदार ठहराते हुए ग्राम पंचायत सचिव शशिकला का एक दिन का वेतन काट  कटौती का निर्देश दिया।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel