
विमर्श की 31वीं काव्यगोष्ठी सम्पन्न
विमर्श की 31वीं काव्यगोष्ठी सम्पन्न
कुशीनगर, उप्र।
विमर्श साहित्य संस्था पडरौना की 31वीं काव्यगोष्ठी पडरौना नगर के होटल में सम्पन्न हो गई। गोष्ठी की अध्यक्षता जनपद के वरिष्ठ कवि जगदीश खेतान ने की जबकि ओमप्रकाश द्विवेद्वी काव्यगोष्ठी के मुख्य एवं वरिष्ठ कवि मधुसूदन पांडेय एवं अक्स वारसी विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे ।
काव्यगोष्ठी वीणा वादिनी देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ तत्पश्चात् जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये कवियों ने अपनी-अपनी कविताओं का पाठ प्रस्तुत किया।
काव्यगोष्ठी में संतोष संगम, फिरोज अश्क, आकाश महेशपुरी, अशोक शर्मा, फेगार देवरियावी, जगदीश खेतान, अक्स वारसी, मधुसूदन पाण्डेय, सत्यप्रकाश शुक्ल, शम्भू सजल, रेणुका चौहान, रूबी गुप्ता, मुजीब सिद्दीकी, जयकृष्ण शुक्ल बलराम राय आदि ने अपनी रचनाओं का पाठ किया।
गोष्ठी का संचालन आर०के०भट्ट बावरा ने किया। गोष्ठी के अंत में सभी आगंतुक अतिथियों का संस्था की तरफ से आभार व्यक्त किया गया |
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List