दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

जिससे चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहयोग करें


अम्बेडकर नगर। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद में दिव्यांग मतदाताओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन मतदान में भागीदारी बढ़ानें एंव सुनिश्चित करने हेतु जनपद स्तर पर दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गयी।

जिसमें जनपद के दिव्यांगों से एंव अन्य सभी मतदाताओं से आगामी विधानसभा निर्वाचन चुनाव मे बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु अपील की गयी। उक्त रैली विकास भवन परिसर से होते हुए बसखारी रोड तक आयोजन किया गया। रैली में आये 12 दिव्यांगजनों को विभाग द्वारा ट्राईसाइकिल प्रदान की गयी। दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली को परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास विभाग राकेश प्रसाद द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

 मतदाता जागरूकता रैली में उपायुक्त मनरेगा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी उपस्थित रहे। तथा सभी से आगामी विधान सभा निर्वाचन में दिव्यांग एंव अन्य जनमानस से अपील की गयी कि स्वतंत्र रूप से भयमुक्त होकर चुनाव में मतदान करें। तथा जिन नवीन मतदाताओं की उम्र 18 वर्ष हो चुकी है वे अपना मतदान पहचान पत्र विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रय के अन्तर्गत अपने बी0एल0ओ0 से सम्पर्क कर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवायें।जिससे चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहयोग करें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel