कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा प्रयागराज का गंगा पार में पहुंचने पर भारी जन समर्थन और स्वागत।

कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा प्रयागराज का गंगा पार में पहुंचने पर भारी जन समर्थन और स्वागत।

प्रियंका गांधी की लहर चल रही है प्रमोद तिवारी


स्वतंत्र प्रभात

स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज ब्यूरो। दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रयागराज-


 प्रतिज्ञा यात्रा दूसरे दिन गंगा पार फाफामऊ विधानसभा में जैसे ही प्रवेश किया जिला कांग्रेस कमेटी गंगा पार के पदाधिकारी प्रतापपुर विधानसभा फाफामऊ विधानसभा और सोरांव विधानसभा के कार्यकर्ताओं संगठन के नेताओं ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय तिवारी और जिला अध्यक्ष  सुरेश चंद यादव के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया ।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय तिवारी ने बताया कि फाफामऊ के पास विभिन्न जगहों पर उनके नेतृत्व में प्रतापपुर विधानसभा ब्लॉक के प्रतापपुर फूलपुर सैदाबाद धनु पुर और बहादुरपुर ब्लाक के कार्यकर्ताओं ने  प्रमोद तिवा री मकसूद अहमद दीपक सिंह अजय राय  बीपी गौतम भगवती चौधरी श्री देवव्रत मिश्रा श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह श्री करमचंद चंद बिंद को जो प्रतिज्ञा यात्रा बस में सवार थे 


उनका जोरदार स्वागत किया सभा को संबोधित करते हुए प्रमोद तिवारी जो प्रतिज्ञा यात्रा के मुख्य लीडर के रूप में चल रहे हैं कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रति प्रियंका गांधी की लहर उत्तर प्रदेश में चल रही है योगी सरकार का जाना तय हो गया है 2022 में जनता पेट्रोल डीजल की महंगाई सरसों की तेल की महंगाई कानून व्यवस्था बेरोजगारी से परेशान हो त्रस्त त्रस्त है और आज श्रीमती प्रियंका गांधी आम आदमी के लिए विगत 2 वर्षों से सड़क पर संघर्ष कर रही हैं

 उनके साथ खड़ी हैं उन्होंने कहा कि इस प्रतिज्ञा यात्रा में कांग्रेस ने 2 प्रतिज्ञाएं की हैं उसमें 40 परसेंट महिला नेताओं को टिकट दिया जाएगा उन्होंने याद दिलाया श्री राजीव गांधी ने जिस तरीके से पंचायत के चुनाव में 33 वर्ष रिजर्वेशन देकर महिलाओं को ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत और प्रधान बना दिया उसी तरह कांग्रेश 40 परसेंट महिलाओं को टिकट अवश्य देगी उन्होंने कहा कि कांग्रेश किसानों का सब कर्जा माफ करेगी और

 याद दिलाया कि 88000 करोड रुपए मनमोहन सिंह की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया था इसलिए हमारी प्रतिज्ञा 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का सारा कर्जा माफ होगा उन्होंने कहा कि छात्राओं को स्कूटी और मोबाइल देंगे और आश्वासन दिया कि वह स्कूटी इलेक्ट्रॉनिक होगी और स्मार्टफोन देना कोई बड़ी बात नहीं है वह अवश्य पूरा होगा श्रीमती प्रियंका गांधी का सपना है।


 उन्होंने यह भी कहा छत्तीसगढ़ में आज भी धान की कीमत 25 प्रति क्विंटल है और कांग्रेसी 2022 में सरकार बनने पर यहां के किसानों को भी वही रेट से गेहूं धान की उपज का मूल्य प्रदान करेगी बढ़े हुए बिजली के मूल्य पर उन्होंने कहा कि आज पूरे भारत में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक बिजली के बिल का रेट है कांग्रेश इस बिजली के बिल की रेट को वापस करेगी उन्होंने कहा कि कांग्रेश 20 लाख रोजगार नौजवानों के 


देगी रोजगार का स्पष्टीकरण उन्होंने करते हुए कहा कि यह रोजगार सरकारी होगा इसकी गारंटी है और कांग्रेश रोजगार में नौकरी के साथ पेंशन जो भाजपा सरकार ने बंद किया है उसको बहाल करने का प्रतिज्ञा आपसे कर रही है जगह-जगह भारी भीड़ और महिलाओं की भागीदारी को देखते हुए  प्रमोद तिवारी ने कहा कि योगी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और  अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने जो देख रहे हैं 


उनका कहीं अता पता नहीं आज  प्रियंका गांधी प्रत्येक धर्म प्रत्येक समाज का चेहरा बन कर उभरी हैं जो सब का दुख दर्द बांटने के लिए स्वयं सड़क पर संघर्ष कर रही जनता का विश्वास श्रीमती प्रियंका गांधी पर बढ़ गया है और  प्रियंका गांधी किस विश्वास से कांग्रेस मजबूत होकर जो संगठन 2 साल में तैयार किया गया वह सड़क पर दिखने लगा है सभा को संबोधित करने वालों में  अजय राय पूर्व विधायक एमएलसी दीपक सिंह प्रदेश सचिव संजय तिवारी भगवती चौधरी पूर्व एपी गौतम  देवव्रत मिस प्रमुख रूप से थे


 

प्रतिज्ञा यात्रा प्रतापगढ़ बॉर्डर पर जाकर इलाहाबाद से समाप्त हुई वहां पर  प्रमोद तिवारी ने गंगा पार के जिला अध्यक्ष सुरेश यादव कोई एक साल और माला पहनाकर यात्रा के जोरदार स्वागत करने का धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया राष्ट्रीय कमेटी के सचिव वाजीराव खांडे उपाध्यक्ष मकसूद अहमद सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह करमचंद बिंद ने भी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया उज्जवल शुक्ला

 तस्लीमुद्दीन मनीष मिश्रा आशीष पांडे श्री ओम प्रकाश तिवारी  अनिल पांडे प्रमोद पासी राकेश पटेल कमलेश पांडे सत्यम तिवारी राजेश भारतीय सोनू दुबे आदर्श प्रजापति अशफाक अहमद खुश नवादा फारुकी श्री घनश्याम पटेल बृजेश सिंह श्रीमती सिंधु सिंह ओम प्रकाश के अलावा मीडिया से जो कांग्रेसका देख रहे हैं श्री शाहनवाज और शुभम प्रमुख रूप से यात्रा के प्रत्येक जगह स्वागत में शामिल थे

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel