मण्डलीय कार्यकर्ता चुनावी मंथन युवा जनतादल यूनाइटेड हुआ समपन्न

मण्डलीय कार्यकर्ता चुनावी मंथन युवा जनतादल यूनाइटेड हुआ समपन्न

राजगढ़, मीरजापुर। स्थानीय विकास खण्ड के कृषक महाविद्यालय में प्रांगण में युवा


 स्वतंत्र प्रभात 
 



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील कश्यप युवा जनता दल यूनाइटेड प्रदेश महासचिव, विशिष्ठ अतिथि इंजीनियर सतीश सचान, गरिमामयी उपस्थिति हरिशंकर, नीरज पटेल, पारस नाथ सिंह रहें कार्यक्रम का शुभारंभ माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पारस नाथ सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया,वही कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पाल के द्वारा किया गया।

हरिशंकर सिंह प्रदेश युवा जनता दल यूनाइटेड प्रदेश महासचिव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य उत्तर प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड की सरकार बनाना हैं, मुख्यमंत्री बिहार नीतीश के विचार धारा को जन जन तक पहुँचना जातिगत भेदभाव को मिटाना हैं, लोकतांत्रिक विचार धारा को लाना हैं।

सुनिल कश्यप प्रदेश प्रधान महासचिव संगठन जनता दल यूनाइटेड ने कहा कि नीतीश के विचार धारा को उत्तर प्रदेश में लाना है 2022में उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ना हैं भारती जनता पार्टी से गठबंधन की चल रही हैं सीटों के बंटवारे पर यदि कोई नतीजा नहीं निकलता हैं तो जनता दल पार्टी अकेले अपने दम पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेंगी

माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की  पुलिस उपायुक्त नगर ने किया  व्यापक निरीक्षण। Read More माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की पुलिस उपायुक्त नगर ने किया व्यापक निरीक्षण।

डॉक्टर अरविंद पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार व पूर्ववर्ती सरकार से ऊब चुकी हैं, वर्तमान सरकार में किसानों का शोषण किया जा रहा हैं, डीजल, पैट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रहा हैं,उत्तर प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित हैं, किसानों पर अत्याचार किया जा रहा हैं, जिस प्रकार बिहार में शराब पूर्ण बंदी हैं, वैसे ही उत्तर प्रदेश में भी शराब पूर्ण बन्द हो।आज बिहार में लगातार तीन बार मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में सरकार बनी हैं,बिहार का।

शुद्ध शीतल जल से गला तर करेंगे प्यासे लोग-सुधा Read More शुद्ध शीतल जल से गला तर करेंगे प्यासे लोग-सुधा

मुख्य समस्या थी सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा,जो नीतीश सरकार ने पूर्ण कियाप्रत्येक ब्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा हैं। सोनभद्र जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने कहा कि सांसद पकौड़ी कोल के विवादित बयान का जिक्र करते हुए कहा कि जातिगत भेदभाव टिप्पणी करने वालों नेताओं का समाज को बहिष्कार करना चाहिए,हमारी पार्टी जातिगत राजनीति नहीं करते हैं

भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका। Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।

2023 चुनाव पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। इस दौरान अरुण कुमार सिंह, देव शरण सिंह, राम कृपाल सिंह विक्रम पटेल, अंशु पटेल, संतोष वर्मा, संतोष पटेल, संजय कुमार, जयप्रकाश, प्रदीप कुमार पाल इत्यादि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel