जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का किया निरीक्षण

महिलाओं द्वारा बाहर लगाए गए फलों व सब्जियों के स्टाल का जायजा लिया गया।



स्वतंत्र प्रभात


अंबेडकरनगर।जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर  में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आयुर्वेदिक काउंटर, एलोपैथिक काउंटर, ओपीडी कक्ष, मेडिसिन कक्ष, महिलाओं द्वारा बाहर लगाए गए फलों व सब्जियों के स्टाल का जायजा लिया गया।

 सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त पाई गई।निरीक्षण के दौरान मौके पर आयुर्वेदिक काउंटर पर 18 मरीज तथा एलोपैथिक काउंटर पर 27 मरीज पाए गए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान कार्ड, गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण, कोविड-19 की जांच, मलेरिया की जांच तथा अन्य जांच की जाती है। 


निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर साफ- सफाई की अच्छी व्यवस्था, पीने के लिए आरो का पानी की व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पाई गई। मेले का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किए कि मेला का व्यापक प्रचार- प्रसार अच्छे से कराना सुनिश्चित किया जाए। 


जिससे लोग मेला में पहुंच नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सके। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, मेले के नोडल अधिकारी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार वर्मा मौके पर उपस्थित रहे।


 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel