यंग गारमेंट्स का लहरपुर कोतवाल मनीष सिंह द्वारा किया गया उद्घाटन

यंग गारमेंट्स का लहरपुर कोतवाल मनीष सिंह द्वारा किया गया उद्घाटन

स्थित यंग गारमेंट नामक नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।


 स्वतंत्र प्रभात 
 


लहरपुर सीतापुर। नगर के वरिष्ठ पत्रकार हाशिम अंसारी पुत्र अब्दुल कादिर एडिटर एंड चीफ न्यूज़ अलर्टस चैनल व आदर्श पत्रकार एकता एसोसिएशन के आईटी सेल प्रभारी के गुरखेत बाजार स्थित यंग गारमेंट नामक नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।


 बताते चलें प्रतिष्ठान के उद्घाटन के अवसर पर पूरे दिन युवाओं, पत्रकारों व गणमान्य नागरिकों का तांता लगा रहा। उद्घाटन के दौरान प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर व पत्रकार हाशिम अंसारी ने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है जिससे हम समाज को एक नया आइना दिखा सकते हैं।


 इसके साथ-साथ हम सबको रोजगार के लिए किसी न किसी व्यवसाय से जुड़े रहना चाहिए। इसके साथ ही इस अवसर पर लहरपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन जासमीर अंसारी, ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, आदर्श पत्रकार एकता एसोसिएशन के 

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

अध्यक्ष अरुण सिंह आचार्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशरफ बिलाल सहित पत्रकार आकाश सिंह, अभिनव त्रिवेदी, देशप्रीत सिंह, ओमकार वर्मा, एहतिशाम बेग, अजीत जयसवाल सहित लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel