भदोही की जिला पंचायत सदस्य की ज्यादातर सीटों पर निर्दल और सपा समर्थित प्रत्याशियों का रहा दबदबा ।

भदोही की जिला पंचायत सदस्य की ज्यादातर सीटों पर निर्दल और सपा समर्थित प्रत्याशियों का रहा दबदबा ।

भदोही की जिला पंचायत सदस्य की ज्यादातर सीटों पर निर्दल और सपा समर्थित प्रत्याशियों का रहा दबदबा । ब्यूरो खबर भदोही । बंगाल में हार के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election Results 2021) के नतीजे भी भाजपा के लिए कोई राहत की खबर नहीं लाए हैं। भाजपा के संसदीय क्षेत्र कालीन नगरी भदोही

भदोही की जिला पंचायत सदस्य की ज्यादातर सीटों पर निर्दल और सपा समर्थित प्रत्याशियों का रहा दबदबा ।

ब्यूरो खबर

भदोही ।

बंगाल में हार के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election Results 2021) के नतीजे भी भाजपा के लिए कोई राहत की खबर नहीं लाए हैं। भाजपा के संसदीय क्षेत्र कालीन नगरी भदोही की जिला पंचायत सदस्य की ज्यादातर सीटों पर निर्दल और सपा समर्थित प्रत्याशियों का दबदबा रहा जबकि भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जबरदस्त हार हुई है। जिला पंचायत की 26 सीटों पर सपा ने 10 पर कब्ज़ा जमाया है जबकि भाजपा के खाते में चार सीटें आई है।

एक सीट निषाद पार्टी और 11सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में आई। बसपा और कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। सपा का दबदबा कायम है। जहां वार्ड नम्बर 1 से सपा समर्थित प्रत्याशी सीमा यादव जीत हासिल की है, वहीं वार्ड 14 से निर्दल प्रत्याशी अंजनी शुक्ला, ने अपना जलवा दिखाया है।

गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना Read More गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना

जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में निर्दलीय की भूमिका होगी अहम ।

जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे  Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे 

डीडीसी पद के चुनाव परिणाम आने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तस्वीर बदल गई है। बदले समीकरण में अध्यक्ष पद की कुर्सी बिना निर्दलीयों के सहारे किसी के हाथ नहीं लग पाएगी। ऐसे में अब निर्दलीय विजेता प्रत्याशी ही किंगमेकर की भूमिका निभाएंगे।

भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय  Read More भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय 

कालीन नगरी में सपा और निर्दलीय ने दमखम दिखाते हुए 10-11 सीटों पर कब्जा जमाया, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा ने 4 सीटें अपनी झोली में डाली हैं। निषाद पार्टी को एक सीट मिली है। पंचायत चुनाव में बसपा और कांग्रेस का कोई करिश्मा नहीं दिखा पाई, जबकि 11 निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव जीतकर राजनीति के दिग्गजों को चौंका दिया है।

अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने के लिए गुणाभाग का दौर शुरू ।

जिस तरह चुनाव परिणाम आए हैं, उससे जाहिर है कि जिला पंचायत चुनाव में कड़ा मुकाबला होने वाला है। चुनाव परिणाम आने के बाद अब अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने के लिए गुणाभाग का दौर शुरू हो गया है। 26 सीटों वाली जिला पंचायत में किसी दल को पूरा बहुमत नहीं मिला है।

ऐसे में भाजपा, सपा और कांग्रेस को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अपने उम्मीदवार की ताजपोशी चाहिए तो उसे निर्दलीयों को अपने पाले में करना ही होगा। हालांकि भाजपा शुरू से ही यह कहती आई है कि अबकी बार जिला पंचायत अध्यक्ष उसकी पार्टी का ही होगा।

 

जिला पंचायत सदस्य के वार्ड वार विजयी उम्मीदवार की सूची-

1- वार्ड नम्बर 1 से सपा समर्थित प्रत्याशी सीमा यादव जीती ।
2 – वार्ड नम्बर 2 से सपा समर्थित प्रत्याशी अवधेश कुमार कन्नौजिया जीते ।

3 – वार्ड नम्बर 3 से सपा समर्थित प्रत्याशी निशा सरोज विजयी ।
4 – वार्ड नम्बर 4 से सपा समर्थित प्रत्याशी नीरा यादव विजयी ।

5 – वार्ड नम्बर 5 से निर्दल प्रत्याशी सुनीता जीती ।

6 – वार्ड नम्बर 6 से निर्दल प्रत्याशी ज्योति जीती

7- वार्ड नम्बर 7 से निर्दल प्रत्याशी आशीष सिंह जीते

8 – वार्ड नम्बर 8 से निर्दल प्रत्याशी चंद्र भूषण त्रिपाठी जीते।

9 – वार्ड नम्बर 09 से निर्दल प्रत्याशी अनिरुद्ध त्रिपाठी जीते ।
10 – वार्ड नम्बर 10 से भाजपा प्रत्याशी फूलचंद्र हुए विजयी
11 -वार्ड नम्बर 11 से निषाद पार्टी से समर्थित प्रत्याशी मुनेश्वर गुप्ता जीते ।
12 – वार्ड नम्बर 12 से सपा समर्थित प्रत्याशी विष्णु लाल कन्नौजिया जीते।
13- वार्ड नम्बर 13 से सपा समर्थित प्रत्याशी मनोज कुमार जीते
14 – वार्ड 14 से निर्दल प्रत्याशी अंजनी शुक्ला, ने भाजपा प्रत्याशी सिंपु सिंह को हराया।
15 – वार्ड नम्बर 15 से निर्दल प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद पाल जीते।
16 – वार्ड नम्बर 16 से निर्दल प्रत्याशी शालनी सरोज जीती।
17 – वार्ड नम्बर 17 से भाजपा प्रत्याशी छाया देवी ने मारी बाजी।
18 – वार्ड नम्बर 18 से निर्दल प्रत्याशी धनराज जीते
19 – वार्ड नम्बर 19 से निर्दल प्रत्याशी राम जियावन जीते ।
20 – वार्ड नम्बर 20 से सपा समर्थित प्रत्याशी श्याम कुमारी मौर्या विजयी।
21 – वार्ड नम्बर 21 से निर्दल प्रत्याशी आरती जीती
22 – वार्ड नम्बर 22 से सपा समर्थित प्रत्याशी जगदीश यादव जहाँ जीते।
23 – वार्ड नम्बर 23 से सपा समर्थित प्रत्याशी सूबेदार यादव हुये कामयाब।
24 – वार्ड नम्बर 24 से भाजपा प्रत्याशी अमित सिंह जीते।

25 – वार्ड नम्बर 25 से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी विजयी।

26 -वार्ड नम्बर 26 से सपा समर्थित प्रत्याशी उषा देवी ने जीत दर्ज कराई है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel