प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर मे शिक्षको की बैठक  मे  गठित हुआ एक संगठन ।

प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर मे शिक्षको की बैठक  मे  गठित हुआ एक संगठन ।

प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर मे शिक्षको की बैठक मे गठित हुआ एक संगठन । सुरज शुक्ला (रिपोर्टर) खमरिया भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे औराई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खमरिया से सटे भवानीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर मे शिक्षकों की हुई बैठक सम्पन्न । जिससे बैठक मे युटेक पेंशन बहाली मंच के नाम

प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर मे शिक्षको की बैठक  मे  गठित हुआ एक संगठन ।

सुरज शुक्ला (रिपोर्टर)

खमरिया भदोही ।  

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे  औराई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत  खमरिया से सटे भवानीपुर गांव के  प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर  मे शिक्षकों की  हुई  बैठक  सम्पन्न  । जिससे  बैठक मे   युटेक  पेंशन बहाली मंच  के नाम से एक संगठन का भी   हुआ  गठन ।

मंच का गठन मंडल  प्रभारी विंध्यवासिनी मिस्र लहरी द्वारा  किया गया और उसमें चुनाव द्वारा  संगठन में लोगों को अलग-अलग पदों पर  निर्वाचित किया गया । जिसमें अध्यक्ष दिलीप शुक्ला  , उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन तिवारी, कोषाध्यक्ष अनुराग शुक्ला, उपाध्यक्ष राजेश यादव, संगठन मंत्री मृत्युंजय आदि पदों पर लोगों का चुनाव हुआ ।

सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश Read More सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश

बैठक  में कहा गया कि अब  यह मंच सरकार से अध्यापकों  की पुरानी पेंशन आदि की सुविधा फिर से शुरू  करने के लिए यह मंच हमेशा संघर्ष करेगी और अध्यापकों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष करेगी ।  इस मंच में औराई  ब्लॉक के अनेको अध्यापक मौजूद रहे ।

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel