कम्बल वितरण कर ग्राम प्रधान के पुत्र ने 200 गरीबों के चेहरों पर बिखेरी खुशियां ।
कम्बल वितरण कर ग्राम प्रधान के पुत्र ने 200 गरीबों के चेहरों पर बिखेरी खुशियां । ए• के• फारूखी ( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । शीतलहरी व सर्द पछुवा हवाओं से कड़कती ठंड को देखते हुए अस्पताल रोड, पर, किशनगंज रेलवे स्टेशन, सबस पड़ाव आदि जगहों पर शनिवार की देर रात ठंड से ठिठुरते गरीब, असहाय,
कम्बल वितरण कर ग्राम प्रधान के पुत्र ने 200 गरीबों के चेहरों पर बिखेरी खुशियां ।
ए• के• फारूखी ( रिपोर्टर )
शीतलहरी व सर्द पछुवा हवाओं से कड़कती ठंड को देखते हुए अस्पताल रोड, पर, किशनगंज रेलवे स्टेशन, सबस पड़ाव आदि जगहों पर शनिवार की देर रात ठंड से ठिठुरते गरीब, असहाय, निर्धन लोगों के बीच राहत संस्था की सचिव डॉ. फरजाना बेगम ने देर रात इन जगहों पर सोये हुए लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण किया ।
ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब रात में अचानक कंबल मिला तो ये लोग कंबल पाकर खुश हो गये और संस्था के सचिव डॉ. फरजाना बेगम के लोगों को धन्यवाद करते हुए भावुक हो गए।
Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप
लाभार्थी ने शीतलहर की इस रात में उनका हाल चाल देखने आए व कंबल देकर मदद करने पर वे लोग थोड़ी देर के लिए भावुक हो गये और डॉ. फरजाना बेगम की इस पहल की सराहना की। राहत संस्था की सचिव डॉ. फरजाना बेगम ने कहा कि संस्था द्वारा गरीब व
Read More इटियाथोक ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न, विकास प्रस्तावों को मिली मंजूरीनिर्धन,असहायों को सर्दी से बचाव के लिए रेलवे स्टेशन डे-मार्केट, हॉस्पिटल रोड आदि जगहों पर फुटपाथ पर रात में सो रहे बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाव के लिए शनिवार देर रात दो दर्जन से अधिक कंबल वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण निरंतर जारी रहेगा।
देर रात कंबल वितरण होता देख लोगों ने कहा कि कम्बल वितरण कर सर्दी से ठिठुरते गरीब असहाय के चेहरे पर मुस्कान ला दी। राहत संस्था के सचिव ने कम्बल वितरण कर खुले आसमान के नीचे रात गुजारते गरीबों को यह एहसास दिलाया कि समाज मे मानवता खत्म नहीं हुई है।

Comment List