ट्रक का टायर फटने से महिला हुई घायल बाजार में मची अफरा-तफरी ।

ट्रक का टायर फटने से महिला हुई घायल बाजार में मची अफरा-तफरी ।

ट्रक का टायर फटने से महिला हुई घायल बाजार में मची अफरा-तफरी । संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के स्थानीय बाजार चौरी में गुरुवार की दोपहर भदोही की तरफ जा रही एक ट्रक का पिछला टायर अचानक भीड़ वाले क्षेत्र में तेज आवाज के साथ फट गया ।

ट्रक का टायर फटने से महिला हुई घायल बाजार में मची अफरा-तफरी ।

संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )

चौरी भदोही ।  

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के  स्थानीय बाजार चौरी  में गुरुवार की दोपहर भदोही की तरफ जा रही एक ट्रक का पिछला टायर अचानक भीड़  वाले क्षेत्र में तेज   आवाज के साथ फट गया ।

जिसकी चपेट में आने से बाजार में खरीदारी करने आई नफीसा बानो पत्नी लल्लू मंसूरी निवासी पुरानी चौरी घायल हो गई।  जिसका इलाज चौरी के एक निजी अस्पताल में कराया गया । वही तेज धमाके के साथ हुये आवज की वजह  से बाजार में भगदड़ मच गई ।

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel