
साइबर जालसाजों ने बैंक कर्मी बन के खाते से 17000 हजार निकाले ।
साइबर जालसाजों ने बैंक कर्मी बन के खाते से 17000 हजार निकाले । जाल साजों ने खाते से निकाल लिया 17000 हजार रुपया । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । सुरियावां थाना अंतर्गत ग्राम सभा चक दुखहरण, कोलुहा पांडेपुर निवासी निशा देवी पत्नी सतीश पाल सोमवार को साइबर जालसाजों ने उनके खाते से
साइबर जालसाजों ने बैंक कर्मी बन के खाते से 17000 हजार निकाले ।
जाल साजों ने खाते से निकाल लिया 17000 हजार रुपया ।
मुकेश कुमार (रिपोर्टर )
सुरियावां भदोही ।
सुरियावां थाना अंतर्गत ग्राम सभा चक दुखहरण, कोलुहा पांडेपुर निवासी निशा देवी पत्नी सतीश पाल सोमवार को साइबर जालसाजों ने उनके खाते से 17000 रुपये निकाल लिए।
भुक्तभोगी ने थाने में तहरीर दिया है कि कोई जालसाज बैंक ऑफ बड़ौदा से कर्मचारी बनकर कहा कि आप अपना खाता नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नंबर बताइए। अज्ञानता बस उन्होंने अपना पूरा विवरण भेज दिया।
कुछ देर के बाद तीन बार में ₹17000 निकल गया। वही जब पैसा कटने का मैसेज मोबाइल पर बार-बार म जाने लगा तो भागी – भागी उक्त महिला सुरियावां थाने पहुंची और तहरीर देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List