कुंए में गिरी गाय, इफ्को पुलिस चौकी की ग्रामीणों की मदद से सकुशल निकाली गई

कुंए में गिरी गाय, इफ्को पुलिस चौकी की ग्रामीणों की मदद से सकुशल निकाली गई

स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज। शिवम शुक्ल की रीपोर्ट। फूलपुर कोतवाली इफ्को पुलिस चौकी अंतर्गत बाबूगंज पाली गांव में मंगलवार दोपहर में एक गाय चरती हुई अचानक कुंए में जा गिरी।यह वाकया तब पता चला जब खेत की ओर गए लोगों ने देखा तो उन्होंने गाय को कुंए से निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। फूलपुर


‌स्वतंत्र प्रभात। ‌प्रयागराज। शिवम शुक्ल की रीपोर्ट।

‌फूलपुर कोतवाली इफ्को पुलिस चौकी अंतर्गत बाबूगंज पाली गांव में मंगलवार दोपहर में एक गाय चरती हुई अचानक कुंए में जा गिरी।यह वाकया तब पता चला जब खेत की ओर गए लोगों ने देखा तो उन्होंने गाय को कुंए से निकालने का प्रयास शुरू कर दिया।

‌फूलपुर कोतवाली के इफ्को पुलिस चौकी अंतर्गत पाली बाबूगंज में मंगलवार दोपहर एक गाय चरते हुए दोपहर लगभग 2:00 बजे खेत के पास स्थित कुएं में जा गिरी लेकिन गलीमत इतनी रही कि गाय कुंए के अंदर पानी में न जाकर कुंए में रखी पटरियों पर जा पहुंची और निकलने का प्रयास करने लगी लेकिन कुंए की गहराई अधिक होने के कारण निकलना असंभव रहा। काफी समय पश्चात खेत की तरफ गए युवकों ने देखा तो आस पास के लोगों को बताया जहां ग्रामीण इकट्ठा होकर गाय को कुंए से बाहर निकालने का प्रयास करने लगे

लेकिन प्रयास सफल न होने पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जहां पर तत्काल बिना देर किए इफ्को पुलिस चौकी प्रभारी उ० नि० श्रवण कुमार अपनी टीम को लेकर पहुंच गए। श्रवण कुमार ने मामला गंभीर देखते हुए तुरंत जे०सी०बी० की व्यवस्था करके ग्रामीणों की मदद से गाय को सुरक्षित बाहर निकाला। सहयोगी टीम में इफ्को पुलिस चौकी प्रभारी उ०नि० श्रवण कुमार ,कां० पुनीत यादव, कां० सौरभ सिंह, कां० अर्जुन यादव व ग्रामीणों में दारा सिंह पटेल निवासी कटरा बाबूगंज, फूलचंद्र निवासी पाली,भोला पटेल निवासी पाली, शोभनाथ निवासी पाली व इरशाद निवासी बाबूगंज की मदद से ग्रामवासियों की मौजूदगी में गाय को बाहर निकाला गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel