कड़ाके की ठंड के बीच तालाब पर पुश्तैनी निवास कर रहे अतिक्रमणकारियों को प्रशासन ने किया बेदखल ।

कड़ाके की ठंड के बीच तालाब पर पुश्तैनी निवास कर रहे अतिक्रमणकारियों को प्रशासन ने किया बेदखल ।

कड़ाके की ठंड के बीच तालाब पर पुश्तैनी निवास कर रहे अतिक्रमणकारियों को प्रशासन ने किया बेदखल । ए •के •फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । जिला प्रशासन इस कड़ाके की ठंड में भले ही गरीबों को तालाब की भूमि से बेदखल कर दिया। लेकिन इन गरीबों का सहारा भगवान ही है। इस ठंड में कोई

कड़ाके की ठंड के बीच तालाब पर पुश्तैनी निवास कर रहे अतिक्रमणकारियों को प्रशासन ने किया बेदखल ।

ए •के •फारूखी  (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर,भदोही ।

जिला प्रशासन  इस कड़ाके की ठंड में  भले ही गरीबों को तालाब की भूमि से बेदखल कर दिया। लेकिन  इन गरीबों का सहारा भगवान ही है। इस ठंड में कोई भी अधिकारी किसी को भी अतिक्रमण से बेदखल तो कर सकता है लेकिन उसकी जिंदगी नहीं छीन सकता। है।यह ताजा मामला शनीवार को थाना क्षेत्र गोपीगंज के माधोपुर ग्राम सभा कौलापुर का है, जहाँ कई पुश्तों से तालाब की भूमि रहने वाले टीन छाजित मड़ईयों को ध्वस्त करा दिया गया है।

शनिवार को तहसीलदार सदर देवेंद्र यादव प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज के• के• सिंह व पुलिस बल के साथ पहुच कर कार्रवाई शुरु कीlअधिकारियो के पहुचते ही लोग स्वत: अतिक्रमण हटाने लगेl राजमार्ग पावर हाउस के समीप स्थित  ठठेरिया तालाब पर जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार देवेंद्र यादव द्वारा अवैध निर्माण का कराया गया अतिक्रमण हटाया गयाl

ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप

कड़ाके की ठंड के बीच तालाब पर पुश्तैनी निवास कर रहे अतिक्रमणकारियों को प्रशासन ने किया बेदखल ।

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

तालाब की भूमि पर किए गये अतिक्रमण को हटाने के लिए चल रहे मुकदमे के दौरान 27अक्टूबर 2017 व चार जनवरी को 2019 को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया थाlअतिक्रमण कारियो को 14 नवंबर 2020 को नोटिस जारी कर एक सप्ताह मे अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया थाlजिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को शनिवार की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गईl

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

पुलिस बल के साथ अधिकारियों के पहुचते ही लोग स्वत: अतिक्रमण हटाने लगेlतहसील दार देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि चौदह अतिक्रमण कारियो मे जो भूमि हिन है उन्हें भूमि आवंटन कर दिया गया है इसके बावजूद तालाब की भूमि से अतिक्रमण नही हटा रहे थे जिस पर आज कार्रवाई की जा रही हैl

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel