माघ मेला पुलिस का मानवीय कार्य अनुकरणीय

माघ मेला पुलिस का मानवीय कार्य अनुकरणीय

स्वतंत्र प्रभात । प्रयागराज । डीएस त्रिपाठी की रिपोर्ट। माघ मेला प्रयागराज मे कडाके की सर्दी व तेज शीतलहर के बीच पतित पावन संगम तट पर पुलिस बल के द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र मे भ्रमणशील रहते हुए सतर्कदृष्टि रखी जा रही है। इसी क्रम मे आज दिनांक 16/01/2021 की सुबह माघ मेला

‌ स्वतंत्र प्रभात ।
‌प्रयागराज ।
‌डीएस त्रिपाठी की रिपोर्ट।
‌माघ मेला प्रयागराज मे कडाके की सर्दी व तेज शीतलहर के बीच पतित पावन संगम तट पर पुलिस बल के द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र मे भ्रमणशील रहते हुए सतर्कदृष्टि रखी जा रही है।
इसी क्रम मे आज दिनांक 16/01/2021 की सुबह  माघ मेला के संगम घाट पर एक वृद्ध महिला जिनकी  उम्र करीब 80 वर्ष थी, कि तबियत सर्दी लग जाने के कारण बिगडने लगी इस दौरान मौके पर मौजूद   सी0ओ0 संगम  यशपाल सिंह,  प्रभारी संगम उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा हमराही महिला कर्मचारियो की मदद से सुरक्षित स्थान पर लाकर अलाव तपाया गया तत्पश्चात महिला की तबियत मे सुधार हुआ।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा महिला के परिजन को बुलाकर उनके सुपुर्द कर घर भेजा गया  । महिला के परिजनो द्वारा पुलिस के इस मानवीय कार्य की प्रंशसा की गयी
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel