हर्षोल्लास पूर्वक मना प्रियंका वाड्रा का 49वां जन्मदिवस, मरीजों में फल वितरण ।

हर्षोल्लास पूर्वक मना प्रियंका वाड्रा का 49वां जन्मदिवस, मरीजों में फल वितरण ।

हर्षोल्लास पूर्वक मना प्रियंका वाड्रा का 49वां जन्मदिवस, मरीजों में फल वितरण । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी के 49 जन्मदिन के अवसर आज मंगलवार को काग्रेंस पार्टी भदोही के जिलाध्यक्ष माबूद खां के नेतृत्व में पार्टी नेत्री

हर्षोल्लास पूर्वक मना प्रियंका वाड्रा का 49वां जन्मदिवस, मरीजों में फल वितरण ।

गौरव पुरी (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी के 49 जन्मदिन के अवसर आज मंगलवार को काग्रेंस पार्टी भदोही के जिलाध्यक्ष माबूद खां के नेतृत्व में पार्टी नेत्री श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा का जन्मदिन हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया, और उनके दीर्घायु होने की कामना की गई।

खां ने कहा कि प्रियंका गांधी देश के युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। पूरा देश प्रियंका गांधी में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और स्वर्गीय राजीव गांधी की तस्वीर देखता है। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक प्रियंका गांधी वाड्रा सिर्फ अमेठी और रायबरेली में ही चुनाव प्रचार करती थी।

कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका  Read More कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका 

हर्षोल्लास पूर्वक मना प्रियंका वाड्रा का 49वां जन्मदिवस, मरीजों में फल वितरण ।

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

हालांकि वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी को यूपी की जिम्मेदारी दी गई थी।और वह सक्रिय राजनीति में आईं। अब प्रियंका गांधी की अगुवाई में काग्रेंस पार्टी यूपी  विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है।

नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन

योगी सरकार पर आक्रमक रवैया अपनाते हुए हर मुद्दे पर जमकर सरकार को घेर रही है।  इस मौके पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज पहुंच कर मरीजों को फल एवं ब्रेड वितरित कर मरीजो के स्वास्थ्य की कामना की।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष श्री माबूद खां, मनोज तिवारी, परवेज हाशमी, नागेश अग्रहरि, शशांक तिवारी, मंसूर कुरैशी, आकाश मिश्रा,रौनक चौबे,आनन्द मौर्या, अनुराग चौबे, सुजीत यादव,शैलेश सिंह, संदीप यादव,मोहम्मद मुख्तार, हैदर खां, धनन्जय यादव आदि लोग उपस्थित रहे,।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel