लाखों के सामान उठा ले गए चोर ।
लाखों के सामान उठा ले गए चोर । दिलीप दुबे (रिपोर्टर ) महराजगंज भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे औराई थानाक्षेत्र के अंतर्गत तीउरी अदनपुर ग्रामसभा मे अशोक मिश्रा के मकान से शुक्रवार की रात चोरों ने घर के छत से कूद कर घर मे रखे करीब ढाई लाख कैश और करीब 14
लाखों के सामान उठा ले गए चोर ।
दिलीप दुबे (रिपोर्टर )
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे औराई थानाक्षेत्र के अंतर्गत तीउरी अदनपुर ग्रामसभा मे अशोक मिश्रा के मकान से शुक्रवार की रात चोरों ने घर के छत से कूद कर घर मे रखे करीब ढाई लाख कैश और करीब 14 लाख के जेवरात पर हाथ साफ किया।

बड़ी बात ये है की लगभग आधा दर्जन चोरों द्वारा चोरी किए जाने के बाद भी परिवार के किसी को भनक तक नही लगी,बड़े आराम से चोर- चोरी करने के बाद भागने मे सफल रहे।
मौके पर क्षेत्राधिकारी व औराई कोतवाली के कोतवाल मय फोर्स पहुंच कर मौके का जायजा लिया और जल्द से जल्द चोरों को सलाखों के पीछे भेजने की बात कही।

Comment List