एक समुदाय नें गिराया दलित महिला का घर,प्रार्थमिकी दर्ज ।

एक समुदाय नें गिराया दलित महिला का घर,प्रार्थमिकी दर्ज । ए •के• फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही । कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज नगर के पश्चिम मोहाल मे विवादित भूमि पर बनाया गया टीन शेड देर रात गिरा दिया गया l दलित महिला आशा देवी पत्नी अशोक कुमार मिट्टी के दिवार पर टीन शेड लगाकर परिवार के साथ

एक समुदाय नें गिराया दलित महिला का घर,प्रार्थमिकी दर्ज ।

ए •के• फारूखी  (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर, भदोही ।

कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज नगर के पश्चिम मोहाल मे विवादित भूमि पर बनाया गया टीन शेड देर रात गिरा दिया गया l दलित महिला आशा देवी पत्नी अशोक कुमार मिट्टी के दिवार पर टीन शेड लगाकर परिवार के साथ रहती थीl दर्जन भर से अधिक एक विशेष वर्ग के लोग पहुंचकर रात में ही गिरा दियाl घटना की जानकारी पर देर रात पुलिस पहुच गई थीl

महिला की तहरीर पर पांच नामजद और पचास अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया हैl
महिला ने बताया कि उसके घर मे लगा दरवाजा टूट गया था रात मे मिस्त्री बुलाकर दरवाजा लगवा रही थी  की इसी  दौरान एक  ही समुदाय के दर्जनों लोग  तोड़फोड़ करते हुए टीन शेड गिरा दिये  ।

आरोप लगाया कि बक्से मे रखा 10 हजार नकद  समेत कुछ गहने  भी गायब हो गया है।बताया कि रात मे लगभग 10 बजे के करीब कुछ लोग चौकी के दो पुलिस को साथ मे ले कर आये और काम कर रहे मजदूरों को चौकी लेकर चले गएl

उनके जाते ही लगभग पचास की संख्या में एक साथ एक ही समुदाय के लोग हम लोगो पर धावा बोल दियाl किसी तरह अपना व अपने तीन पुत्रियो  के साथ जान बचाकर पीआरबी को सूचना भी दी।

तब तक उन लोगो ने  घर मे तोड़फोड़ कर गिरा दियाl सुबह जब घर के सामान को समेट रही थी तो देखा बेटियों की पढ़ाई के लिए रखे 10 हजार नकद और कुछ गहने जो बॉक्स में रखे थे वो भी गायब थे। महिला की तहरीर पर पुलिस पांच नामजद और पचास  अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया हैl

About The Author: Swatantra Prabhat