भदोही:कोतवाली पुलिस ज्ञानपुर ने 3 कुन्तल 5 किलो अवैध गांजे से भरा ट्रक पकड़ा, तस्कर सहित चालक गिरफ्तार ।

भदोही:कोतवाली पुलिस ज्ञानपुर ने 3 कुन्तल 5 किलो अवैध गांजे से भरा ट्रक पकड़ा, तस्कर सहित चालक गिरफ्तार ।

भदोही:कोतवाली पुलिस ज्ञानपुर ने 3 कुन्तल 5 किलो अवैध गांजे से भरा ट्रक पकड़ा, तस्कर सहित चालक गिरफ्तार । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । स्थानीय पुलिस ज्ञानपुर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बीती रात इलाके के ज्ञानपुर नगर-दुर्गागंज मार्ग पर लखनो गांव के पास तिराहे पर अवैध रूप से करीब 20

भदोही:कोतवाली पुलिस ज्ञानपुर ने 3 कुन्तल 5 किलो अवैध गांजे से भरा ट्रक पकड़ा, तस्कर सहित चालक गिरफ्तार ।

ए •के • फारूखी  (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर,भदोही ।

स्थानीय पुलिस ज्ञानपुर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बीती रात इलाके के ज्ञानपुर नगर-दुर्गागंज मार्ग पर लखनो गांव के पास तिराहे पर     अवैध रूप से करीब 20 लाख रुपए का 3 कुन्तल 5  किलोग्राम गांजा लेकर आर रहेे ट्रक को गांजे सहित 4 अदद मोबाइल,3390 रुपये नगद जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।

आज बुद्धवार को स्थानीय पुलिस लाईन सभागार में प्रेस-वार्ता के दौरान भदोही एसपी रामबदन सिंह ने पत्रकारों से बताया कि बीती रात 10:00 बजे कोतवाली प्रभारी आलमगीर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कलर पेन्ट से भरी ट्रक नंबर यूपी63 टी 0735 के केबिन में अवैध गांजा भरकर दुर्गागंज होते प्रयागराज को ले जाया जा रहा है।

जिला कारागार में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम Read More जिला कारागार में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

मुखबिर की सूचना का सत्यापन करने के बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद एसपी के सुपरविजन में गांजे को बरामद करने व तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई। पुलिस टीम में शामिल क्राइम ब्रांच/स्वाट टीम प्रभारी विजय प्रताप  सिंह, थानाप्रभारी आलमगीर

रंजिश में सगे भाइयों पर जानलेवा हमला, सिर फोड़ने वाले पांच आरोपी नामजद — सहजनवां में दहशत Read More रंजिश में सगे भाइयों पर जानलेवा हमला, सिर फोड़ने वाले पांच आरोपी नामजद — सहजनवां में दहशत

भदोही:कोतवाली पुलिस ज्ञानपुर ने 3 कुन्तल 5 किलो अवैध गांजे से भरा ट्रक पकड़ा, तस्कर सहित चालक गिरफ्तार ।

मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं। Read More मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं।

व कस्बा ईंन्चार्ज सुनील यादव ने मय फोर्स नगर इलाके में दुर्गागंज तिराहे से होकर अन्य स्थानों की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी की। मुखबिर की सूचना व तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि ज्ञानपुर नगर से दुर्गागंज की तरफ से तिरपाल से ढका हुआ कलर पेंट से भरे ट्रक नंबर यूपी 63 टी 0735 लखनो की तरफ आ रहा है।

जिसमें चालक सहित  दो लोग बैठे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद ज्ञानपुर नगर के दुर्गागंज तिराहे से होकर ग्राम सभा लखनो की ओर एक ट्रक आता दिखाई पड़ा, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया।

लेकिन चालक ट्रक को तेज गति से भगाने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे रोकने में सफलता हासिल किया तो कलर पेंट लदे ट्रक के ऊपरी केबिन में अवैध रुप से गांंजे भरे हुए थे।पुुुलिस के बिल्टी मांगने पर चालक सकपकाने लगा और बिल्टी दिखाई। जिसमें ट्रक में कलर पेंट लदा दिखाया गया तथा

भदोही:कोतवाली पुलिस ज्ञानपुर ने 3 कुन्तल 5 किलो अवैध गांजे से भरा ट्रक पकड़ा, तस्कर सहित चालक गिरफ्तार ।

पुलिस ने बिल्टी को संदिग्ध मानते हुए ट्रक की बारीकी से तलाशी ली तो ट्रक के उपरी कैबिन से 3 कुन्तल 5 किलो गांजा बरामद किया गया। एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि अंतर राज्यीय तस्कर अवैध रूप से गांजा लाकर प्रयागराज व भदोही के आसपास के इलाक़ों में महंगे दामों पर सप्लाई करते थे।

कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के माधोसिंह निवासी संतोष कुमार गुप्ता पुत्र बद्रीनारायण व ट्रक चालक अनिल दत्त शुक्ला ग्राम वसीपुर थाना कन्धई प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel