भदोही:औराई के उमरहां गांव में सरकारी भूमि पर अम्बेडकर प्रतिमा लगाने वाले 25 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज ।

भदोही:औराई के उमरहां गांव में सरकारी भूमि पर अम्बेडकर प्रतिमा लगाने वाले 25 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज ।

भदोही:औराई के उमरहां गांव में सरकारी भूमि पर अम्बेडकर प्रतिमा लगाने वाले 25 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) औराई ,भदोही । यूपी के भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के उमरहां गांव में रविवार की रात अराजी संख्या 294 रकबा 0•092 हेक्टेयर जो की राजस्व अभिलेखों में खाल निकालने व

भदोही:औराई के उमरहां गांव में सरकारी भूमि पर अम्बेडकर प्रतिमा लगाने वाले 25 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज ।

प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )

औराई ,भदोही ।

यूपी के भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के उमरहां गांव में रविवार की रात अराजी  संख्या 294 रकबा 0•092 हेक्टेयर जो की  राजस्व अभिलेखों में खाल निकालने व  हड़ावर की जमीन  दर्ज है । वहा पर वर्ग विशेष के लोगों के बीच गांव के ही हरिराम गौतम के पुत्र विनोद गोतम ने आंबेडकर की प्रतिमा लगा दी। इससे खलबली मच गई।

शिकायत पर हरकत में आई पुलिस और तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर माहौल खराब करने वालों को चिह्नित करने का निर्देश दिया। हलका लेखपाल राजेश कुमार की तहरीर पर पुलिस 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। वहीं तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात है।

माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की  पुलिस उपायुक्त नगर ने किया  व्यापक निरीक्षण। Read More माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की पुलिस उपायुक्त नगर ने किया व्यापक निरीक्षण।

भदोही:औराई के उमरहां गांव में सरकारी भूमि पर अम्बेडकर प्रतिमा लगाने वाले 25 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज ।

किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन Read More किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन

ग्रामीणों का आरोप है कि वह जमीन वर्षों से खाल निकालने  और हड़ावर के नाम पर राजस्व की खतौनी में दर्ज है। बावजूद इसके एक वर्ग के विनोद गौतम पुत्र हरिराम गौतम सहित कई अन्य लोगों ने बिना अनुमति के जमीन पर आंबेडकर की मूर्ति लगाकर माल्यार्पण किया और अगरबत्ती आदि जलाई।

जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक Read More जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक

वर्ग विशेष का मामला होने के कारण कार्रवाई के भय से ग्रामीण कुछ नहीं बोले, लेकिन प्रशासन को सूचना देकर उचित कार्रवाई की मांग की। जानकारी मिलने के बाद औराई एसडीएम आशीष मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ की।

भदोही:औराई के उमरहां गांव में सरकारी भूमि पर अम्बेडकर प्रतिमा लगाने वाले 25 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज ।

एसडीएम आशीष मिश्र ने कहा कि बिना अनुमति के मूर्ति लगवाने के मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।  प्रभारी  निरीक्षक श्रीकांत राय ने कहा कि लेखपाल की तहरीर पर 25 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम गठित कर लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। सीओ लेखराज सिंह ने कहा कि गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

यह हैं मूर्ति स्थापित करने का नियम ।

1-राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के प्रतीक महापुरुषों की मूर्ति लगाने की परमीशन कलेक्टर स्तर से मिलती है।
2-नगर निगम क्षेत्र में इसके लिए निगम परिषद में प्रस्ताव पारित किया जाता है।
3-किसी भी सरकारी जमीन पर लगी महात्मा गांधी, बाबा साहब आंबेडकर या अन्य किसी महापुरुष की मूर्ति के रखरखाव की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होती है।
4-किसी निजी जमीन पर समाज या समुदाय धार्मिक स्थल बना सकता है, लेकिन राष्ट्रीय महापुरुष की मूर्ति लगाने से पहले प्रशासनिक स्तर पर अनुमति ली जाती है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel