शुकुलपुर में गरीब के घर में लगी आग, पीडित ने एक व्यक्ति पर लगाया आग लगाने का आरोप।

शुकुलपुर में गरीब के घर में लगी आग, पीडित ने एक व्यक्ति पर लगाया आग लगाने का आरोप। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। ज्ञानपुर क्षेत्र के हरिहरपुर शुकुलपुर गांव में बुधवार की भोर में एक गरीब के घर में आग लग गई जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। और पीडित ने

शुकुलपुर में गरीब के घर में लगी आग, पीडित ने एक व्यक्ति पर लगाया आग लगाने का आरोप।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही।

ज्ञानपुर क्षेत्र के हरिहरपुर शुकुलपुर गांव में बुधवार की भोर में एक गरीब के घर में आग लग गई जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। और पीडित ने गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा आग लगाने का आरोप भी लगाया है।

जानकारी के मुताबिक शुकुलपुर निवासी विन्ध्यवासिनी शुक्ला अपने परिवार के साथ एक झोपडी में रहते है। और बगल में एक घर है जो अभी ठीक से नही बना है। बुधवार की सुबह में जब विन्ध्यवासिनी अपने बिस्तर से उठकर शौच करने के लिए गये और कुछ देर बाद जब वापस आये तो उनक झोपडी में आग लग गई थी। और वह जल रही थी।

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

इस दौरान विन्ध्यवासिनी ने गांव के एक व्यक्ति को भी देखा लेकिन उसके डर वश कुछ नही कहा क्योकि विन्ध्यवासिनी और उस व्यक्ति के परिवार से कई वर्षो से विवाद चल रहा है।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

आग लगने से झोपडी में रखा सारा सामान, अनाज, और सीमेन्ट भी आग के हवाले हो गया। इसकी सूचना पीडित ने पुलिस को दी फिर पुलिस के लोगो ने पीडित को थाने आने की बात कहकर चले गये।

कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली, Read More कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली,

पीडित का कहना है कि मै भले थाने जाऊंगा लेकिन मेरी सुनवाई नही होगी क्योकि जिस व्यक्ति को मैने आग लगाते हुए देखा है उसकी बात हर जगह सुनी जाती है। मेरी बात पर कोई कार्यवाही नही होती है। हालांकि पीडित ने पुलिस से न्याय मिलने की मांग की है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel