यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न

गोण्डा –शुक्रवार को यूनाइटेड इदरीसी फ्रन्ट के पदाधिकारियों की बैठक जिला कार्यालय शास्त्री नगर गोण्डा में संगठन के जिला अध्यक्ष मो0 मोबीन इदरीसी व संगठन के प्रदेश सचिव फ़िरोज़ अहमद इदरीसी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन संगठन के जिला महासचिव नवीन इदरीसी ने की। संगठन के जिला अध्यक्ष श्री मोबीन ने कहा

गोण्डा –
शुक्रवार को यूनाइटेड इदरीसी फ्रन्ट के पदाधिकारियों की बैठक जिला कार्यालय शास्त्री नगर गोण्डा में संगठन के जिला अध्यक्ष मो0 मोबीन इदरीसी व संगठन के प्रदेश सचिव फ़िरोज़ अहमद इदरीसी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।

बैठक का संचालन संगठन के जिला महासचिव नवीन इदरीसी ने की। संगठन के जिला अध्यक्ष श्री मोबीन ने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों के सहयोग से पूर्व की भाँति इदरीसी समाज के गरीब परिवारों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है।जल्द ही उन परिवारों को हर संभव मदद करने का काम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन पूरी तन्मयता के साथ समाज के हित में कार्य करने के लिए प्रयासरत है।

इसी क्रम में संगठन के प्रदेश सचिव फिरोज ने इदरीसी फ्रन्ट के पदाधिकारियों को संगठन के प्रति प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इदरीसी समाज को आगे बढ़ाने में जो भी बाधा उत्पन्न हो रही है उन्हें शीघ्र ही दूर करने का काम किया जाएगा।

बैठक में जिला महामंत्री सईद इदरीसी, जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल अजीज इदरीसी,बुग्गन प्रिंन्स ,शकील अहमद, मो0 कलीम,इबरार अहमद,अब्दुल हफ़ीज़, इस्तियाक अहमद,रिजवान, सोहराब,रेहान,हाजी नूरुद्दीन,नजमुद्दीन,कल्लू,मो0 मजीद,नूर मोहम्मद,जाकिर अली,अतिउल्लाह,सुफियान,सलमान,तारिक,शाहिद,कैय्यूम आदि लोग उपस्थित रहे।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel