संस्था मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान बना मनरेगा मजदूरों के नैया का खेवैया ।

संस्था मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान बना मनरेगा मजदूरों के नैया का खेवैया । ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । संस्था मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान भदोही के जिला संयोजक द्वारा मनरेगा के एपीओ से गरीब तबके के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने, उन्हें भुखमरी से बचाने के उद्देश्य जाब की

संस्था मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान बना मनरेगा मजदूरों के नैया का खेवैया ।

ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर)

ज्ञानपुर,भदोही । 

संस्था मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान भदोही के जिला संयोजक द्वारा मनरेगा के एपीओ से गरीब तबके के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने, उन्हें भुखमरी से बचाने के उद्देश्य जाब की मांग की गई थी। मांग की गई थी कि लाकडाउन के  कारण राज्य से बाहर काम करने वाले ग्राम सभा बदलीपुर गांव के लोग वापस लौट आए हैं।

प्रवासी श्रमिकों को काम दिया जा रहा है। लेकिन अनेक श्रमिकों के जॉब कार्ड नहीं बने हैं। गांव में मजदूरी के अन्य विकल्प नहीं के बराबर है। ऐसे में श्रमिकों का गुजारा करना मुश्किल हो गया है , जिसपर मनरेगा के एपीओ ने संस्था का आवेदन रोजगार सेवक को हस्तांतरित किया

और ग्राम सभा बनकट में मजदूरों को काम दिलाया गया। मजदूर काम पाकर बहुत खुश नजर आ रहे हैं। संस्था की ओर से कहा गया है कि आगे भी इसी तरह मजदूरों को काम दिलाने का प्रयास किया जाएगा। ताकि उनके परिवारों का गुजारा हो सके।

About The Author: Swatantra Prabhat