15 हजार के ईनामिया समेत चार लुटेरे गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। अर्से से जिले में आतंक का पर्याय बने चार मार्ग लुटेरो को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर सदर कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गये अपराधियों में एक 15 हजार का ईनामियां भी शामिल है। यह लुटेरे बाइक पर सवार होकर सरेराह चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओ को

ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित। Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। अर्से से जिले में आतंक का पर्याय बने चार मार्ग लुटेरो को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर सदर कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गये अपराधियों में एक 15 हजार का ईनामियां भी शामिल है। यह लुटेरे बाइक पर सवार होकर सरेराह चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओ को अंजाम देते थे। पुलिस काफी दिनो से इनकी तलाश कर रही थी।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शहर कोतवाल पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम को आज उस समय बड़ी सफलता मिली

जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने मगरवारा स्थित बाण्ड टाइड फैक्ट्री के पीछे लूट की योजना बना रहे चार शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस व दो मोटरसाइकिल व एक टूटी चैन पीली धातु की बरामद की गयी। अभियुक्तगणों से कड़ाई से पंूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोग शहर में मिलकर लूट व चैन स्नैचिंग जैसी घटनाएं मोटरसाइकिल से करते हैं तथा जो भी सोने-चाँदी की ज्वैलरी व नगदी लूट में हम लोगों को मिलती है उसे बेचकर आपस में हिस्सा बाँट लेते हैं तथा अपने शौक पूरे करते हैं।

पकड़े गये लुटेरो में आकाश उर्फ करिया पुत्र सुनील, चन्दन पाण्डेय पुत्र राजन पाण्डेय, गंगासागर पाल पुत्र बंदी पाल निवासी अकरमपुर थाना कोतवाली तथा नीरज पुत्र कतई निवासी मोहारी थाना कोतवाली उन्नाव शामिल हैं जिसमें आकाश उर्फ करिया 15 हजार का ईनामियां है जो गैंग का सरगना बताया जाता है जिसके ऊपर हत्या, लूट, चोरी आदि के 9 मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर कोतवाल दिनेश चन्द्र मिश्र, उनि सुशील कुमार, संतोष पाल सिंह, ज्ञान सिंह, सुल्तान सिंह, अतुल यादव व स्वाट टीम के उनि गौरव कुमार, हे.कां.राजेश मिश्र, खैरूल बशर, अब्दुल जब्बार, राधेश्याम आदि शामिल रहे।

ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान Read More ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel