सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर पूर्व जिला वन अधिकारी ने कंबल बाट कर मनायी पुण्यतिथि ।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर पूर्व जिला वन अधिकारी ने कंबल बाट कर मनायी पुण्यतिथि । संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । चौरी थाना क्षेत्र के बरदाहां गांव में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई । इस अवसर पर अवकाश प्राप्त जिला वन अधिकारी रामाशंकर सिंह पटेल ने
सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर पूर्व जिला वन अधिकारी ने कंबल बाट कर मनायी पुण्यतिथि ।
संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )
चौरी भदोही ।
चौरी थाना क्षेत्र के बरदाहां गांव में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई । इस अवसर पर अवकाश प्राप्त जिला वन अधिकारी रामाशंकर सिंह पटेल ने सरदार पटेल के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा की पटेल जी इस देश के ऐसे सर्वमान्य नेता थे ।
जिनकी पकड़ सर्व समाज पर थी, और इनकी बात को हर लोग मानते थे पटेल जी ने अपने हिम्मत के बल पर तमाम रियासतों का भारत में विलय बीना खून खराबा के करा दिया जिसे देश कभी नहीं भूल सकता । उन्होंने कहा कि अवकाश प्राप्त होने के बाद हम पूर्ण रूप से क्षेत्र के दबे कुचले लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करना चाहता हूं ,
Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।तथा जिस व्यक्ति को मुझसे कोई आवश्यकता हो मैं उसके लिए तैयार हूं चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो चाहे स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो या अन्य क्षेत्र में हो मैं उसके लिए सदैव तैयार रहूंगा कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों लोगों को जिसमें गरीब बेसहारा विकलांग एवं लाचार व्यक्तियों को कड़कती ठंड से बचने के लिए कंबल भी वितरित किया।
इस मौके पर भदोही के उप चिकित्सा अधिकारी रविंद्र विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान महेंद्र पटेल ,शिव शंकर पटेल ,पूर्व प्रधानाचार्य तेजबली पटेल, ब्रह्मधर पटेल आदि लोग उपस्थित रहे तथा उपस्थित लोगों ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की
।

Comment List