पांचवें दिन जारी रहा फरियादी मां का अनशन, सुध लेने नहीं पहुंचे अधिकारी ।

पांचवें दिन जारी रहा फरियादी मां का अनशन, सुध लेने नहीं पहुंचे अधिकारी । ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज के एक गांव मे नाबालिग पुत्री की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चल रहा फरियादी मां का अनशन सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा।अनशन

पांचवें दिन जारी रहा फरियादी मां का अनशन,  सुध लेने नहीं पहुंचे अधिकारी ।

ए •के • फारूखी  ( रिपोर्टर )

ज्ञानपुर,भदोही ।

कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज के एक गांव मे नाबालिग पुत्री की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चल रहा फरियादी मां का अनशन सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा।अनशन पर बैठी नाबालिग की मां का किसी ने भी सुधि नही ली हैl रविवार को गोपीगंज पहुचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पर घटना की अनदेखी करने का आरोप लगाया है l

बताते चलें कि नगर के एक समुदाय का युवक नाबालिग किशोरी को दूसरी बार बहला  फुसलाकर गायब कर दिया है इस  मामले में नाबालिक की बरामदगी के साथ आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नाबालिक की माँ  अपने ही घर पर अनशन शुरु कर दिया है। अनशन के पांच  दिन बीत जाने के बाद  मां की सुध लेने जनपद के एक भी आला अधिकारी अभी तक अनशन स्थल नहीं पहुंचे हैं।

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

जिसको लेकर मां समेत परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित मां ने आरोप लगाया कि इसके पूर्व भी वहीं आरोपी युवक उसकी नाबालिग पुत्री को लेकर भागा था और तीन  महीने के बाद पुलिस उसको बरामद कर पाई थी लेकिन उक्त प्रकरण में पुलिस तथा चिकित्सक की लापरवाही से आरोपी पर ठोस कार्यवाही नहीं की गई थी।

पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार Read More पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

मां ने कहा जान भले चली जाए लेकिन जब तक उसकी नाबालिग किशोरी की बरामदगी तथा आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर ली जाती तब तक वह अनशन से पीछे नहीं हटेगी। कहा कि उसके  घर से महज दो किलोमीटर दूर बड़े शिव मंदिर पर सूबे के कैबिनेट मंत्री नंन्द कुमार नन्दी आये थे

डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह। Read More डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह।

लेकिन वो इस पीड़ित माँ की खबर भी नही लेना चाहा जबकि वो अपने वक्तव्य में सरकार के कार्यो पर बड़ी बड़ी बात बोलकर चले गए। आखिर वो हमारे बारे में सुध ले भी तो क्यों वो खुद एक वक्फ बोर्ड से जुड़े व्यक्ति है और हमारा मामला लव जिहाद से जुड़ा है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel