चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित।‌‌

स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज। दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के अन्तर्गत द्वितीय चरण में 36590 पदों के सापेक्ष जनपद प्रयागराज को आंवटित 03 अभ्यर्थियों में से 02 अभ्यर्थी क्रमशः नीरज सिंह पुत्र श्री प्रताप नारायण सिंह एवं श्रीमती निशी सिंह, पुत्री श्री शिवाजी सिंह ने दिनांक 03.12.2020 को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा

स्वतंत्र प्रभात

 ‌‌प्रयागराज।

दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट।‌


‌69000 सहायक अध्यापक भर्ती के अन्तर्गत द्वितीय चरण में 36590 पदों के सापेक्ष जनपद प्रयागराज को आंवटित 03 अभ्यर्थियों में से 02 अभ्यर्थी क्रमशः नीरज सिंह पुत्र श्री प्रताप नारायण सिंह एवं श्रीमती निशी सिंह, पुत्री श्री शिवाजी सिंह ने दिनांक 03.12.2020 को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज में काउन्सलिंग करायी। काउन्सलिंग के उपरान्त उक्त दोनों अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों की जांच में सही पाये जाने पर दिनांक 05.12.2020 को पूर्वान्ह 11.00 बजे एन0आई0सी0 प्रयागराज में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में  सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, विधायक मेजा श्रीमती नीलम करवरिया,  विधायक फूलपुर  प्रवीण सिंह पटेल, विधायक बारा  अजय कुमार,  विधायक कोरांव राजमणि कोल एवं  विधायक फाफामऊ विक्रमाजीत मौर्य के करकमलों द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel