सड़क हादसा:- कनपुर से वाराणसी जा रही रोजवेज बस की खड़ी ट्रक से जोरदार टक्कर डेढ़ दर्जन यात्री घायल ।

एक्सीडेंटल ट्रक हटा दी गयी होती तो नहीं होता यह हादसा । ए •के• फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज मेंरास्ट्रीय राजमार्ग हाईवे गोपीगंज के नजदीक पहलवान बीर बाबा के पास बीती रात 2:30 बजे सड़क पर खड़े एक्सीडेंटल ट्रक नम्बर एन एल 01 एन 4553 से झांसी डिपो की रोडवेज बस

एक्सीडेंटल ट्रक हटा दी गयी होती तो नहीं होता यह हादसा ।

ए •के•  फारूखी  (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही ।

कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज मेंरास्ट्रीय राजमार्ग हाईवे गोपीगंज के नजदीक पहलवान बीर बाबा के पास बीती रात 2:30 बजे सड़क पर खड़े एक्सीडेंटल ट्रक नम्बर एन एल 01 एन 4553 से झांसी डिपो की रोडवेज बस नम्बर यूपी 93 बीटी 2202 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार लगभग  डेढ़ दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

जिनमें से एक दर्जन की हालत नाजुक होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज से प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर बी एच यू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।घटना का कारण बस चालक को झपकी आना बताया गया है।

हादसा रविवार की तड़के करीब 2:30 बजे का है। कानपुर से झांसी डिपो की बस वाराणसी जा रही थी। उसमें तकरीबन 50 यात्री सवार थे। बताते हैं कि हाइवे पर गोपीगंज पहलवान बीर बाबा के पास दिन सोमवार को हुए पहले से एक्सीडेंट में खड़ी ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस की सभी सीटे उखड़ गयी और आगे बैठे सभी यात्री पीछे बैठे यात्रियों पर गट्ठर की तरह गिर पड़े ।

टक्कर लगते ही यात्रियों में चीखपुकार मच गई। कुछ यात्री एमरजेंसी दरवाजे से निकलकर अपनी जान बचाई।टक्कर की आवाज सुनकर ओवरब्रिज के नीचे के निवासियों ने घटनास्थल पर बस सवार यात्रियों की मदद की।इस दौरान 112,108 को भी सूचना दी गयी।

सड़क हादसा:- कनपुर से वाराणसी जा रही रोजवेज बस की खड़ी ट्रक से जोरदार टक्कर डेढ़ दर्जन यात्री घायल ।

मौके से सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल एक दर्जन घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी को बाकी को जिला अस्पताल ज्ञानपुर को भेजा गया।
.    

बताया जाता है कि बीते शनीवार को भिड़ी इस ट्रक को पहले ही हाईवे से हटा दिया गया होता, तो इतना बड़ा हादसा न हुआ होता। हादसे में बस में सवार लगभग सभी लोग घायल हो गए। घायल लोग संभवतः दीपावली पर अपने घरों को जा रहे थे।

ट्रामा सेंटर वाराणसी को रेफर किये गए यात्रियों में ओमप्रकाश 18, दानिश 4, शबनम बानो 26, शिव शंकर 62, गौरीशंकर 39, अनिल कुमार 27, महिमा सिंह यादव 60, रामेश्वरम 30 ,सत्येंद्र 32, केवल सिंह 35, जयसिंह 38, श्याम केतु 52, कृष्णा प्रजापति 55 ,सुशील सिंह 48 ,

मिंता देवी 38, सुदेश्वर यादव 40 , कृष्णा पाठक , कुमार, सत्येद्र कुमार, अफरोज अंसारी,  सलीम अंसारी, अमित राय, सुदेश्वर यादव, सुसारी यादव,  आशिक अंसारी, जितेंद्र कुमार आदि घायल हो गएlजिनमे कुछ की हालत नाजुक बताई गई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel